ILT20 : निसांका और विंस के धमाके से जीती गल्फ, कैपिटल्स को चार विकेट से दी मात

ILT20 : ILT20 में गल्फ जायंट्स ने पथुम निसांका के 67 और जेम्स विंस की नाबाद 50 रन की पारी से दुबई कैपिटल्स को हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Gulf batsmen during the batting

बैटिगन के दौरान गल्फ के बल्लेबाज

Story Highlights:

ILT20 : निसांका ने दमदार फिफ्टी से दिलाई जीत

ILT20 : दुबई कैपिटल्स को मिली हार

ILT20 में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ गल्फ जायंट्स ने पथुम निसांका और जेम्स विंस की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर चार विकेट से जीत दर्ज की. दुबई कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में निसांका ने 67 रन और विंस ने 50 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को दूसरे मैच में दूसरी जीत दिलाई. इस जीत के साथ गल्फ जायंट्स ने अंकतालिका में डेजर्ट वाइपर्स को पछाड़कर टॉप स्थान हासिल कर लिया है.

दुबई कैपिटल्स की फीकी शुरुआत

दुबई के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई कैपिटल्स की शुरुआत कमजोर रही. टीम के 93 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा 35 रन सदिकुल्लाह अटल ने बनाए. गल्फ जायंट्स के लिए गेंदबाजी में अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके और दुबई की रनगति पर रोक लगाई.

निसांका-विंस की साझेदारी ने दिलाई जीत

गल्फ जायंट्स की ओर से ओपनिंग करने आए पथुम निसांका ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 31 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. नंबर तीन पर उतरे जेम्स विंस ने 45 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के से 50 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों की शानदार पारियों की बदौलत गल्फ जायंट्स ने 18.5 ओवर में छह विकेट पर 161 रन बनाकर मुकाबला आसानी से जीत लिया. इस तरह गल्फ जायंट्स की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई है.

आईएल टी20 की अंकतालिका :- 

स्थान टीम मैच जीत हार  कोई परिणाम नहीं  नेट रन रेट  अंक
1 गल्फ जायंट्स 2 2 0 0 +1.627 4
2 डेजर्ट वाइपर्स 2 2 0 0 +0.443 4
3 अबूधाबी नाइट राइडर्स 2 1 1 0 +0.758 2
4 दुबई कैपिटल्स 2 0 2 0 -0.497 0
5 शारजाह वॉरियर्ज 1 0 1 0 -1.950 0
6 एमआई अमीरात  1 0 1 0 -3.032 0

ये भी पढ़ें :- 

जायसवाल ने वनडे करियर का पहला शतक ठोकने के बाद विराट- रोहित को दिया श्रेय

गौतम गंभीर ने सीरीज जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तोड़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share