T20 World Cup 2026 से टकराव रोकने के लिए इस टी20 लीग ने बदला समय, अब इस अवधि में खेले जाएंगे मुकाबले

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए इंटरनेशनल लीग टी20 के चौथे सीजन को अब जनवरी-फरवरी के बजाए दूसरे समय में आयोजित किया जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ILT20 में जीत के बाद जश्न मनाती दुबई कैपिटल्स

Story Highlights:

ILT20 का पिछला सीजन दुबई कैपिटल्स ने जीता था.

ILT20 के अभी तक तीन सीजन हो चुके हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है.

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है. इस टूर्नामेंट को देखते हुए इंटरनेशनल लीग टी20 के चौथे सीजन के आयोजन को लेकर बदलाव हुआ है. इस लीग का अगला सीजन जनवरी-फरवरी की जगह दिसंबर-जनवरी में खेला जाएगा. आयोजकों ने बताया कि आईएलटी20 का चौथा सीजन 2 दिसंबर को शुरू होगा और फाइनल 4 जनवरी को खेला जाना है. छह टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके पिछले तीन सीजन जनवरी-फरवरी में खेले गए थे. लेकिन 2026 में फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप होना है.

IPL 2025 के आखिरी 17 मैचों के लिए BCCI ने बदला बड़ा नियम, टीमों को नहीं होगी खिलाड़ियों की कमी

आईएलटी20 चेयरमैन और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के वाइस चेयरमैन खालिद अल जरून ने बताया, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि  इंटरनेशनल लीग टी20 का चौथा सत्र यूएई के राष्ट्रीय दिवस ईद अल एतिहाद से शुरू होगा. यूएई का राष्ट्रीय दिवस एक ऐसा मौका होता है जब हम संयुक्त अरब अमीरात का जश्न मनाते हैं जहां पर दुनियाभर के लोग रहते हैं.’

ILT20 का क्यों बदला समय

 

दिसंबर-जनवरी की अवधि में लीग क्रिकेट का दबाव नहीं रहता है. ऐसे में आईएलटी20 के एक अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि उसके ज्यादातर इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलने आएंगे. लीग के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा, 'आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का आगाज फरवरी के शुरू में होना है. इसलिए हमारे लिए जरूरी था कि इस टूर्नामेंट से पहले हम लीग को शुरू और खत्म कर दें. इससे खिलाड़ियों को आईएलटी20 और टी20 वर्ल्ड कप दोनों खेलने का मौका मिलेगा. साथ ही हमें लगता है कि दिसंबर-जनवरी की अवधि में टीमों को ज्यादा खिलाड़ियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.'

ILT20 में कौनसे विदेशी खिलाड़ी खेले थे

 

आईएलटी20 के तीसरे सीजन में कई विदेशी सितारे खेलने उतरे थे. इनमें निकोलस पूरन, सैम करन, शे होप, फजलहक फारुकी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेनी, जेसन होल्डर, एलेक्स हेल्स, फख़र जमां, लॉकी फर्ग्यूसन, डेविड वॉर्नर, रॉवमैन पॉवेल, दासुन शनाका, रहमानुल्लाह गुरबाज, जेम्स विंस, शिमरॉन हेटमायर, टॉम बैंटन, रोमारियो शेफर्ड, टिम साउदी, जेसन रॉय, ए़डम जैंपा, आदिल रशीद जैसे सितारे शामिल रहे. आईएलटी20 का पिछला सीजन दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स को हराकर जीता था.

दिल्ली कैपिटल्स में बड़ा बदलाव, 9 करोड़ का विस्फोटक विदेशी खिलाड़ी घर से नहीं लौटा तो CSK के गेंदबाज को किया शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share