IPL 2025 के आखिरी 17 मैचों के लिए BCCI ने बदला बड़ा नियम, टीमों को नहीं होगी खिलाड़ियों की कमी

IPL 2025 के आखिरी 17 मैचों के लिए BCCI ने बदला बड़ा नियम, टीमों को नहीं होगी खिलाड़ियों की कमी
BCCI announces resumption of TATA IPL 2025; final scheduled for June 3

Story Highlights:

आईपीएल 2025 दोबारा से 17 मई को शुरू होगा.

आईपीएल 2025 का फाइनल अब 3 जून को खेला जाएगा.

आईपीएल का नया शेड्यूल कुछ इंटरनेशनल टीमों की सीरीज से टकरा रहा है.

आईपीएल 2025 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. 17 मुकाबले खेले जाएंगे और 3 जून को फाइनल होना है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए इसे सस्पेंड किया गया था. सस्पेंशन और नए शेड्यूल के चलते कई विदेशी खिलाड़ियों के सामने नेशनल ड्यूटी का मसला खड़ा हो गया है. कई खिलाड़ी 26 मई के बाद आगे नहीं खेल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसे देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइज को अस्थायी तौर पर दूसरे खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के रूप में साइन करने की अनुमति देगा. लेकिन ये खिलाड़ी आगामी सीजन में इन टीमों के साथ नहीं रहेंगे और ऑक्शन में जाएंगे.

IPL 2025: साउथ अफ्रीका के यह आठ खिलाड़ी अपनी टीम का साथ छोड़ लौटेंगे घर, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

आईपीएल का नया शेड्यूल जारी होने के बाद कई विदेशी खिलाड़ी वापस भारत आएंगे लेकिन कुछ नाम नहीं आएंगे. इनमें मिचेल स्टार्क, जैक फ्रेजर मैक्गर्क (दिल्ली कैपिटल्स), जैमी ऑवर्टन (चेन्नई सुपर किंग्स) प्रमुख हैं. आईपीएल नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइज उसी स्थिति में किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में साइन कर सकती है जब पहले से टीम का हिस्सा खिलाड़ी चोटिल हो जाए या किसी दूसरे कारण से सीजन से हट जाए. लेकिन टीम के 12वें लीग मैच के बाद रिप्लेसमेंट नहीं मिलता है. लेकिन इस बार हालात अलग हैं और इसी वजह से आईपीएल ने नियम बदलने का फैसला किया है. जिस टीम के जितने मुकाबले बचे हैं उसके हिसाब से उन्हें रिप्लेसमेंट लेने का मौका मिलेगा.

IPL ने नए नियम पर टीमों से क्या कहा

 

एक रिपोर्ट में लिखा गया है कि आईपीएल ने इस बारे में फ्रेंचाइज को जानकारी दे दी. इसमें कहा है कि रिप्लेसमेंट के नियमों को नए सिरे से तैयार किया गया है. इसमें लिखा है, कुछ विदेशी खिलाड़ी अगर नेशनल ड्यूटी, निजी कारणों या चोट व बीमारी के चलते उपलब्ध नहीं होते हैं तब टूर्नामेंट के अंत तक अस्थायी रूप से रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति रहेगी. इन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया जा सकेगा. उन्हें आईपीएल ऑक्शन 2026 के लिए नाम देना होगा.

आईपीएल ने यह भी साफ कियाा कि टूर्नामेंट के सस्पेंड होने से पहले जिन खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के रूप में लाया गया था उन्हें रिटेन किया जा सकेगा. आईपीएल रोके जाने से 48 घंटे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने सदीकुल्लाह अटल, आरसीबी ने मयंक अग्रवाल और राजस्थान रॉयल्स ने लुहान ड्रे प्रीटोरियस व नांद्रे बर्गर को साइन किया था.