पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम ने टीम पर हमला बोला है और कहा है कि हमारी टीम की हालत पिछले कुछ सालों में इसलिए बिगड़ी है क्योंकि टीम का स्टाइल ऑफ क्रिकेट सही नहीं है. इमाद ने ये भी कहा कि जब टीम के लिए खेला करते थे तब इस तरह की चीजों को लेकर सवाल उठाते थे लेकिन उन्हें इस दौरान कोई समर्थन नहीं मिला. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से बेहद खराब दौर से गुजर रही है जिसके चलते टीम साल दर साल और नीचे जा रही है.
ADVERTISEMENT
टीम मीटिंग्स में भी मैंने ये सवाल उठाए हैं
इमाद ने आगे बताया कि वर्तमान क्रिकेट को देखते हुए बल्लेबाज अपना गियर नहीं बदल पा रहे हैं. वहीं हमारी टीम जो फिलहाल क्रिकेट खेल रही है उससे विरोधी टीमों को वो परेशान नहीं कर पा रहे हैं. पाक पैशन से बात करते हुए इमाद ने कहा कि, हम जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं, उससे हमें काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. मैंने जब इन मुद्दों को उठाया था तब हमारी टीम के साथी खिलाड़ियों ने मेरा मजाक बनाया था.
इमाद ने कहा कि, मैं सालों से ये कहता आ रहा हूं लेकिन लोग मेरा मजाक बना रहे हैं. मैं टीम मीटिंग में भी इन चीजों पर बात करते आ रहा हूं कि दुनिया अलग रास्ते पर चल रही है और हम अलग क्रिकेट खेल रहे हैं. पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. टीम यहां एक भी मैच नहीं जीत पाई. टीम को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली और फिर टीम को भारत के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा. अंत में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला धुल गया.
पाकिस्तान की टीम पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स में पहले स्टेज से ही बाहर हो गई. टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और फिर टीम 2024 के टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गई. इमाद वसीम की बात करें तो इमाद ने जून 2024 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इमाद ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले ली थी.
ये भी पढ़ें :-