पाकिस्तानी क्रिकेट में नया बवाल! दिग्गज क्रिकेटर ने टीवी पर मोहम्मद आमिर को फिक्सर बताकर घेरा तो इमाद वसीम ने शो छोड़ा, देखिए Video

मोहम्मद आमिर को 2010 में स्पॉट फिक्सिंग करते पकड़ा गया था. उनके साथ सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को भी पकड़ा गया था. आमिर को फिर छह महीने की जेल हुई थी.

Profile

Shakti Shekhawat

सिकंदर बख्त (बाएं) और इमाद वसीम (दाएं) पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं.

सिकंदर बख्त (बाएं) और इमाद वसीम (दाएं) पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं.

Highlights:

मोहम्मद आमिर के नाम 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 में 259 विकेट हैं.सिकंदर बख्त पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 26 टेस्ट और 27 वनडे खेले.

पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहा बवाल हर रोज नया मोड़ ले रहा है. पाकिस्तानी बोर्ड के अपने ही खिलाड़ियों के खिलाफ हो जाने और कप्तान बाबर आजम की पर्सनल चैट लीक करने का मामला जहां सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं टीवी पर बहस के दौरान भी खिलाड़ी एकदूसरे की टांग खींचने से बाज़ नहीं आ रहे. इसके चलते अलग विवाद खड़े हो रहे हैं. 31 अक्टूबर को ऐसा ही कुछ देखने को मिला. एक टीवी शो में पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने परोक्ष रूप से मोहम्मद आमिर के स्पॉट फिक्सिंग वाले मामले को उछालते हुए तीखे बोल कहे तो इमाद वसीम ने शो ही छोड़ दिया. आमिर स्पॉट फिक्सिंग में सजा काट चुके हैं और इसके बाद पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं. वे अभी अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलते हैं. वहीं इमाद वसीम पाकिस्तान के ऑलराउंडर हैं और 2019 का वर्ल्ड कप खेले हैं. अभी इमाद और आमिर दोनों साथ में एक पाकिस्तानी टीवी शो में हिस्सा लेते हैं.

 

जियो टीवी के शो में सिकंदर बख्त ने कहा, 'आपने अपने आप को बेचा और मुल्क को भी बेच दिया. करोड़ों लोगों के दिल तोड़े. सब कुछ किया. फिर भी हम उनके गले में हार डालते हैं. अपने साथ बैठाते हैं. बड़े-बड़े इश्तेहार करते हैं. सबसे बड़े हीरो वो ही हैं. हमारे मुल्क का सबसे बड़ा अलमिया (दुख की बात) यही है कि जो चोर साबित हो चुका है, जिसे जेल हो चुकी है वो भी हमारा हीरो होता है. लोग कहते हैं कि इसको वापस लो टीम के अंदर. भाई किस बात पर लो. आपने तो चोरी की. छह महीने जेल काटकर आए. फिर भी आपको टीम में ले लिया जाए. क्यों लिया जाए.'

 

2010 स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे आमिर

 

आमिर को 2010 में स्पॉट फिक्सिंग करते पकड़ा गया था. उनके साथ सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को भी पकड़ा गया था. आमिर को फिर छह महीने की जेल हुई थी. साथ ही पांच साल क्रिकेट से बैन झेलना पड़ा था. हालांकि बाद में वे पाकिस्तान टीम में खेले थे. उनके नाम 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 में 259 विकेट हैं.

 

 

बख्त बोले- करप्ट लोगों से सलाह लेता है पीसीबी

 

बख्त ने आगे कहा, 'हमारा क्रिकेट बोर्ड इतना कमजोर है कि वह इस बात के ऊपर कुछ नहीं करता. मैं कह-कहकर थक गया हूं कि आप एक एग्जाम्पल बनाए जिससे कि देश के नौजवानों को सबक मिले. वह कभी इस मुल्क, कौम को बेचे नहीं. मगर हमने आज तक कभी एग्जाम्पल बनाने की कोशिश ही नहीं की. जो नया बंदा आता है वह उन्हीं को बुलाता है. इमरान खान जब आए थे तो वे वसीम अकरम से सलाह ले रहे थे. दूसरे आए तो वे इंजमाम से ले रहे थे. तीसरे आए तो उन्होंने मुश्ताक अहमद को बना दिया. समझ से बाहर हैं. आप करप्शन के खिलाफ बातें कर रहे हैं और करप्ट लोगों से मशविरे कर रहे हैं कि क्रिकेट कैसे चलानी चाहिए.'

 

कैसा है इमाद और सिकंदर बख्त का करियर

 

बख्त के बयान पूरा करने से पहले ही इमाद शो से चले जाते हैं. वह जूम लिंक के जरिए शो का हिस्सा होते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें कुल 109 विकेट ली और 1400 से ऊपर रन बनाए. वहीं बख्त के नाम पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट और 27 वनडे हैं. इनमें कुल 100 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें

'मैं तो खेल सकता था', फख़र जमां ने चोट के चलते 5 मैच मिस करने पर बड़ा खुलासा कर बाबर व पाकिस्तानी टीम को फंसाया

बाबर आजम भारत में मिले फैंस के सपोर्ट से गदगद, धनुष-बाण की तरह खींचकर दी मुस्कान, कह दी यह बात
Video: पाकिस्तानी टीम DRS पर कंफ्यूज, बाबर-शाहीन नहीं ले पाए फैसला तो रिजवान ने की बचकानी हरकत, देखिए कैसे हुई जगहंसाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share