बाबर आजम भारत में मिले फैंस के सपोर्ट से गदगद, धनुष-बाण की तरह खींचकर दी मुस्कान, कह दी यह बात

बाबर आजम भारत में मिले फैंस के सपोर्ट से गदगद, धनुष-बाण की तरह खींचकर दी मुस्कान, कह दी यह बात
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान वर्ल्ड कप में लगातार चार मैच हारा.

Highlights:

पाकिस्तान के बाकी के दो मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से खेलने हैं. अभी वह अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है.बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ केवल नौ रन बना सके.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में जीत से काफी खुश नज़र आए. उन्होंने टीम के शानदार खेल को इसका क्रेडिट दिया. बाबर आजम भारत में उन्हें मिल रहे सपोर्ट से भी खुश दिखे. पाकिस्तान ने कोलकाता में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी. यह उसकी इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत रही. इससे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है. वहीं शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. उसे सात मैच में छठी हार मिली है.

 

बाबर मैचों के दौरान उन्हें मिल रहे सपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर खुश हो गए. वे अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक पाए. हंसते हुए उन्होंने कहा, 'फैंस का शुक्रिया जो मुझे और मेरी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं.' बांग्लादेश के खिलाफ जब बाबर बैटिंग के लिए उतरे तो दर्शकों ने शोर मचाकर उनके लिए अपनी तारीफ जाहिर की. हालांकि पाकिस्तानी कप्तानी बैटिंग में कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 16 गेंद खेली और नौ रन बनाकर आउट हो गए. उनके लिए यह टूर्नामेंट बतौर बल्लेबाज खास नहीं रहा है. वह एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. बावजूद इसके भारतीय दर्शकों ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है.

 

 

बांग्लादेश को हराकर क्या बोले बाबर

 

बाबर ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत को लेकर कहा, 'इसका श्रेय लड़कों को जाता है. उन्होंने तीनों विभाग में अच्छा खेल दिखाया. हम जानते हैं कि फख़र जब खेलना शुरू करता है तो कैसे होता है. उसे इस तरह खेलते देखना अच्छा है. फख़र पिछले कुछ मैचों में चोट की वजह से बाहर थे. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इमाम उल हक को बाहर कर शामिल किया गया. उन्होंने 81 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें सात छक्के शामिल रहे.'

 

पाकिस्तान अंक तालिका में 5वें नंबर पर आया

 

पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें अभी भी बची हुई हैं. इस बारे में पूछे जाने पर बाबर ने कहा, 'हम अपने बाकी बचे हुए मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं. फिर देखते हैं कि हम कहां पर होते हैं. इस जीत से हमें आने वाले मैचों में आत्मविश्वास मिलेगा.' पाकिस्तान के बाकी के दो मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से खेलने हैं. अभी वह अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है.
 

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका मैच से पहले दोपहर में दो घंटे तक की प्रैक्टिस पर टीम इंडिया के बॉलर्स को नहीं खेला, जानिए क्यों
Video: पाकिस्तानी टीम DRS पर कंफ्यूज, बाबर-शाहीन नहीं ले पाए फैसला तो रिजवान ने की बचकानी हरकत, देखिए कैसे हुई जगहंसाई
Video: 'अरे इसको तो बंगाली आती है!', एमएस धोनी ने सुनाया ऐसा किस्सा जिसमें उड़ गए थे बांग्लादेश टीम के होश