ऑस्ट्रेलिया ए की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इस समय भारत दौरे पर है. भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच सीरीज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेली जा रही है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के चार खिलाड़ियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सभी को फूड पॉइज़निंग की शिकायत हुई, जिसमें तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की हालत थोड़ी ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि बाकी तीन खिलाड़ियों को प्राथमिक इलाज और जांच के बाद छुट्टी दे दी गई.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा-विराट कोहली को अब फॉर्म के दम पर ही टीम इंडिया में मिलेगी एंट्री!
क्या होटल के खाने से बिगड़ी प्लेयर्स की तबीयत?
जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों की तबीयत होटल में खाना खाने के बाद बिगड़ी. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि ना तो अस्पताल मैनेजमेंट ने की और ना ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने की है. टीम के सूत्रों का कहना है कि तबीयत होटल में खाए गए खाने से जुड़ी हो सकती है.
हेनरी थॉर्नटन की हालत कैसी है?
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि थॉर्नटन में तेज बुखार, उल्टी और डिहाइड्रेशन जैसे लक्षण देखे गए, जिसके चलते उन्हें निगरानी में रखा गया था. टीम मैनेजर ने बताया कि चार खिलाड़ियों को रूटीन मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था. तीन की हालत नॉर्मल पाई गई और उन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन थॉर्नटन में गंभीर लक्षण थे, जिसके कारण उन्हें भर्ती करना पड़ा. अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.
प्लेयर्स को किन चीजों से परहेज करने की सलाह दी?
इस घटना ने ऑस्ट्रेलिया-ए टीम की तैयारियों पर असर डाला है. खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने डाइट चार्ट में तुरंत बदलाव किए हैं. अब खिलाड़ियों को लोकल भोजन और पानी से परहेज करने की सख्त सलाह दी गई है. टीम के फिजियो और मेडिकल स्टाफ लगातार सभी खिलाड़ियों की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि जिन खिलाड़ियों की तबीयत खराब हुई थी, वे सभी पहले वनडे मुकाबले में टीम का हिस्सा थे.
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पांच अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा.
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए में से कौन सीरीज में आगे है?
तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच बराबर है. पहला मैच भारत ने 171 रन के बड़े अंतर से जीता था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरा मुकाबला 9 विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी.
Ind vs Pak मुकाबला कितने बजे होगा शुरू, कब और कहां देखे? यहां जानें हर एक डिटेल
ADVERTISEMENT