IND U19 vs AUS U19: सूर्यवंशी और विहान की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत भारत ने 51 रन से ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा जीती सीरीज, ड्रेपर का शतक गया बेकार

भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 51 रन से हराकर वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. मैच के हीरो वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा और अभिज्ञा कुंडू रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है

भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है

भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम को दूसरे यूथ वनडे में 51 रन से हरा दिया है. भारत ने पहले बैटिंग की और ऑस्ट्रेलिया को 301 रन का लक्ष्य दिया. इसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवरों में 249 रन पर ढेर हो गई. वैभव सूर्यवंशी , विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू की धांसू बैटिंग की बदौलत भारत को 300 के पार पहुंचा दिया. इसके अलावा और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. कप्तान आयुष म्हात्रे बिना खाता खोले आउट हो गए.

करुण नायर ने भारतीय स्क्वॉड सेलेक्शन से पहले बरपाया कहर, 169 गेंद में उड़ा दिए नाबाद 151 रन, अर्जुन तेंदुलकर की टीम को दी शिकस्त

सूर्यवंशी - कुंडू का कमाल

मैच की बात करें तो भारत की ओर से ओपनिंग के लिए आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग के लिए आए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से विल ब्रायम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं यश देशमुख ने 2 और बाकी के गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए. म्हात्रे के फ्लॉप होने के बाद वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा के बीच 117 रन की साझेदारी हुई. लेकिन तभी वैभव सूर्यवंशी को देशमुख ने आउट कर दिया. इस बैटर ने 68 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के लगाए. वेदांत त्रिवेदी सेट होने की कोशिश कर ही रहे थे कि उन्हें हेडन स्किलर ने 26 रन पर चलता कर दिया.

विहान से टीम को शतक की उम्मीद थी लेकिन वो उन्हें देशमुख ने 70 रन पर चलता कर दिया. विहान ने 74 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 70 रन ठोके. हालांकि दूसरे छोट से अभिज्ञान कुंडू डटे रहे और लगातार रन बनाते रहे. इस बैटर ने तेजी से 64 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौके की मदद से कुल 71 रन ठोके. 299 रन के कुल स्कोर पर कुंडू आउट हुए, वो रन आउट हुए. बाकी के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए.

ड्रेपर के शतक पर फिरा पानी

ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 64 रन पर ही टीम ने टॉप 4 विकेट गंवा दिए. कप्तान यश देशमुख भी 1 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि जेडन ड्रेपर ने पारी को संभाला और 72 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली. दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन ड्रेपर डटे हुए थे. इस बैटर ने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा सिर्फ आर्यन शर्मा ने 38 रन बनाए और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. ड्रेपर का विकेट 221 रन पर गिरा लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत से दूर हो चुकी थी. भारत के लिए गेंदबाजी में कनिष्क चौहान ने 2 और आयुष म्हात्रे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

भारत ने पहला वनडे 7 विकेट से जीता था. ऐसे में टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. अब टीम को दूसरा वनडे 26 सितंबर को खेलना है.

शाहीन अफरीदी ने हारिस रऊफ और फरहान के गन सेलिब्रेशन का किया बचाव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं मानी गलती, कहा- हमारा काम तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share