IND vs AUS: आयुष म्हात्रे की टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को घर में घुसकर रौंदा, 117 गेंद पहले जीत लिया मुकाबला

ind u19 vs aus u19: आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय अंडर 19 टीम ने जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू किया. उसने पहले वनडे मुकाबले में सात विकेट के अंतर से जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ind u 19 vs aus u 19

Story Highlights:

भारत के लिए अभिज्ञान कुंडु नाबाद 87 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे.

वैभव सूर्यवंशी ने 38 रन की तूफानी पारी खेली.

ind u19 vs aus u19: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में सात विकेट से धूल चटाई. ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम को जीत के लिए 226 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 19.3 ओवर बाकी रहते महज तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत के लिए उपकप्तान अभिज्ञान कुंडु ने सर्वाधिक 87 रन बनाए तो वेदांत त्रिवेदी ने 61 रन की पारी खेली. ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 22 गेंद में 38 रन बनाए. मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 225 रन ही बना सकी. बॉलिंग में भारत की ओर से हेनिल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन शिकार किए.

50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने कूट दिए 412 रन, महिला टीम इंडिया के खिलाफ पहली बार किसी टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया अभी अंडर 19 क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन है. उसने 2024 में भारत को हराकर ही खिताब जीता था. लेकिन पहले वनडे मुकाबले में उसकी बैटिंग भारतीय बॉलिंग के आगे कमजोर रही. एलेक्स टर्नर और साइमन बज की ओपनिंग जोड़ी एक रन के टीम स्कोर पर पवेलियन में थी. दोनों का ही खाता नहीं खुला. किशन कुमार ने इनके विकेट लिए. इसके बाद स्टीवन होगन (39), टॉम होगन (41) और आठवें नंबर पर उतरे जॉन जेम्स ने नाबाद 77 रन की पारी खेलते हुए टीम को 225 तक पहुंचाया. जेम्स ने 68 गेंद में छह चौके व एक छ्कका लगाया. उनकी मदद से ही मेजबान टीम 200 के पार जा सकी नहीं तो वह एक समय 107 पर छह विकेट गंवाकर जूझ रही थी. हेनिल ने 38 रन देकर तीन शिकार किए तो किशन और कनिष्क चौहान ने दो-दो विकेट लिए.

सूर्यवंशी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कितने रन बनाए

 

वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान म्हात्रे के साथ मिलकर भारत को जोरदार शुरुआत दी. उन्होंने 22 गेंद में सात चौकों व एक छक्के से 38 रन बटोरे. इससे पांच ओवर में ही भारत का स्कोर 50 रन हो गया. लेकिन सूर्यवंशी और म्हात्रे दोनों तीन गेंद में आउट हो गए. भारतीय कप्तान महज छह रन बना सके. भारत ने विहान मल्होत्रा (9) को भी 75 के कुल स्कोर पर गंवा दिया.

त्रिवेदी-कुंडु की नाबाद शतकीय साझेदारी

 

त्रिवेदी और कुंडु ने चौथे विकेट के लिए 152 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम इंडिया की नैया पार लगा दी. दोनों ने तगड़े प्रहार किए और 31 वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौके के साथ मैच खत्म किया. कुंडु ने 74 गेंद में आठ चौकों व पांच छक्कों से 87 रन बनाए. त्रिवेदी आठ चौकों से 61 रन बनाकर नाबाद रहे.

IND W vs AUS W: स्मृति मांधना ने रच दिया इतिहास, वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से ठोका सबसे तेज शतक, कोहली को पछाड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share