वैभव सूर्यवंशी अभी महज 14 साल के हैं, मगर क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने धूम मचा दी. दिन पर दिन उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ रही है. उनकी फैन फॉलोइंग इस कदर बढ़ रही है कि उनसे मिलने के लिए दो लड़कियों ने छह घंटे की ड्राइव तक की सूर्यवंशी यूथ टेस्ट सीरीज के लिए इस समय इंग्लैंड में मौजूद हैं. उनसे वहां पर दो महिला फैंस ने मुलाकात की. सूर्यवंशी से मिलने के लिए दोनों फैंस ने करीब छह घंटे ड्राइव की.
ADVERTISEMENT
भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की यूथ टीम का ऐलान, फ्लिंटॉफ और वॉन के बेटे भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल
सूर्यवंशी की आईपीएल फ्रैंचाइज राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दिखाया गया है कि कैसे अनन्या और रीवा नाम की दो लड़कियों ने हाल में समाप्त हुई पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ उनका मैच देखने के लिए वॉर्सेस्टर तक कई घंटों तक गाड़ी चलाकर आईं.
सूर्यवंशी का प्रदर्शन
इस साल की शुरुआत में आईपीएल में रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़कर चर्चा में आए बिहार का यह बल्लेबाज लगातार रनों की बारिश कर रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने पांच मैचों में 174.02 की शानदार स्ट्राइक रेट और 71 की औसत से 355 रन बनाए, जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा है. उन्होंने 30 चौके और 29 छक्के लगाए. उन्होंने सीरज के दौरान एक धमाकेदार शतक भी लगाया. सिर्फ़ 52 गेंदों पर 143 रन बनाकर यूथ वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ा.भारत ने सीरीज़ 3-2 से जीती.
आईपीएल इतिहास में दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने के बाद सूर्यवंशी ने मैदान पर अपने प्रदर्शन से भी कमाल किया. अपने पहले ही मैच में उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद को बाउंड्री के पार एक शानदार छक्के के लिए भेज दिया और फिर उन्होंने सिर्फ़ 35 गेंदों पर एक जबरदस्त शतक जड़ दिया. 14 साल और 32 दिन की उम्र में वह टी20 शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए और उन्होंने विजय ज़ोल के 18 साल और 118 दिन के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था.
IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड में जीती ऐतिहासिक सीरीज, चौथे T20I में छह विकेट से धूल चटा हरमनप्रीत कौर की टीम ने किया कमाल
ADVERTISEMENT