ऋषभ पंत मुंबई टेस्ट में रविवार को जब तक दीवार बनकर मैदान पर खड़े थे, टीम इंडिया की जीत नजर आ रही थी, मगर एजाज पटेल की गेंद पर विवादास्पद तरीके से उनके आउट होने के बाद तो भारत की उम्मीद ही टूट गई और भारत ने 25 रन से मुकाबला गंवा दिया और इसी के साथ सीरीज में भी व्हाइटवॉश हो गया. पंत के विकेट पर काफी बहस हो रही है. मैच के बाद रोहित शर्मा से भी उनके विकेट पर सवाल पूछा गया था, जिस पर भारतीय कप्तान रोहित का कहना है कि अगर फैसला लेने लायक सबूत नहीं थे तो ऑन फील्ड अंपायर का फैसला ही आखिरी होना चाहिए था. उन्हें नहीं पता कि फैसला कैसे पलटा, क्योंकि अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था.
ADVERTISEMENT
पंत के विकेट पर अब साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है. उनका अंपायर्स पर गुस्सा फूट पड़ा. दरअसल पंत ने एजाज की शॉर्ट पिच गेंद को आखिरी समय में डिफेंड करने की कोशिश की. जो घूमते हुए उनके पैड से टकराते हुए टॉम ब्लंडेल के पास गई, जिन्होंने कैच लपक लिया. हालांकि मैदानी अंपायर ने पंत को नॉटआउट दिया, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया और अल्ट्राएज ने एक स्पाइक दिखाया. पंत का कहना था कि ये उनके पैड से बल्ला लगने के कारण हुआ. टीवी अंपायर ने गेंद के बल्ले के बगल में होने पर एक और स्पाइक देखा और उन्हें आउट करार दिया.
पंत के विकेट पर डिविलियर्स का पोस्ट
अब डिविलियर्स ने पंत के विकेट पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके कहा-
विवाद. एक बार फिर थोड़ा ग्रे एरिया. क्या पंत का बैट लगा था या नहीं? समस्या ये है कि जब गेंद बैट के पास से गुजर रही है, ठीक उसी वक्त अगर बल्लेबाज अपने पैड को हिट करता है तो स्नीको उस आवाज़ को पकड़ लेगा. लेकिन हम इस बारे में कितना यकीन हैं कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ था? मैं हमेशा ही इस बारे में चिंतित रहा हूं. और यहां ये एक बड़े टेस्ट के अहम मौके पर हुआ. हॉटस्पॉट कहां है?
डिविलियर्स ने आगे कहा-
फैक्ट ये है कि वहां पक्के तौर पर डाउट रहा होगा. ऐसे में आपको ऑनफील्ड अंपायर फैसले पर टिकना चाहिए था. जब तक थर्ड अंपायर को स्पष्ट तौर पर गेंद की लाइन में बदलाव ना दिखा हो. मुझे इस पर बहुत ज्यादा यकीन नहीं है और मुझे गलत मत समझिए, मैं यहां पक्षपात नहीं कर रहा, बस कंसिस्टेंट कॉल्स और टेक्नॉलजी के अच्छे इस्तेमाल की बात कर रहा हूं.
147 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारत के लिए पंत ने 64 रन बनाए थे. उनका जब विकेट गिरा, तब तक भारत ने 106 रन बना लिए थे और जीत के लिए सिर्फ 41 रन की जरूरत थी, मगर टीम वो नहीं बना पाई और 121 रन पर ही सिमट गई.
ये भी पढ़ें:
माफ करना कि हमने आपको...IPL 2025 नीलामी से पहले RCB ने विराट कोहली की कप्तानी पर कर दिया सबकुछ साफ