IND vs NZ: भारत के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट नहीं खेलेगा न्‍यूजीलैंड का स्‍टार खिलाड़ी, तीसरे मैच से पहले बड़ी वजह आई सामने

केन विलियमसन मुंबई टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं. वो तीसरे टेस्‍ट के लिए भारत नहीं आएंगे. उनका टारगेट इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए फिट होना है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

केन विलियमसन चोट से जूझ रहे हैं

Highlights:

केन विलियमसन तीसरे टेस्‍ट के लिए भारत नहीं आएंगे

विलियमसन इंटरनेशनल सफर करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच एक नवंबर से वानखेड़े में तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले न्‍यूजीलैंड के स्‍टार खिलाड़ी केन विलियमसन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. विलियमसन तीसरे टेस्‍ट के लिए मुंबई नहीं आएंगे. वो मुंबई में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल होने के बजाय अपनी कमर की चोट से उबरने के लिए न्यूजीलैंड में ही रहेंगे.

न्यूजीलैंड के कप्तान का टारगेट 28 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिट होना है. न्‍यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच गैरी स्‍टीड का बयान जारी करके विलियमसन के बाहर होने  की पुष्टि की. स्‍टीड ने विलियमसन की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि उनमें सुधार हुआ है, मगर वो अभी इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए तैयार नहीं हैं. स्‍टीड ने कहा- 

केन विलियमसन में अच्छे संकेत दिख रहे हैं, मगर वो उड़ान भरने और हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. 

 

स्‍टीड ने आगे कहा- 

हालांकि चीजें सही नजर आ रही हैं, मगर हमें लगता है कि उनके लिए सबसे अच्छा यही होगी कि वे न्यूजीलैंड में ही रहें और अपने रिहैब के आखिरी दौर पर ध्यान दें, ताकि वे इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार रहें. इंग्लैंड सीरीज में अभी एक महीना बाकी है, इसलिए अब सतर्क रहने ये सुनिश्चित होगा कि वे क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं. 


भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में न्‍यूजीलैंड 2-0 से आगे है. मेहमान टीम ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्‍ट में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी और फिर इसके बाद पुणे में 113 रन से जीत हासिल करके सीरीज पर भी कब्‍जा जमा लिया. न्‍यूजीलैंड ने भारत में पहली बार कोई टेस्‍ट सीरीज जीती. अब दोनों के बीच आखिरी टेस्‍ट शुक्रवार से मुंबई में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें:

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया के कोच बने

'ये सब करना बंद कर दो', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद केविन पीटरसन ने PCB को लगाई झाड़, सोशल मीडिया पर कह दी बड़ी बात

दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के चलते जवाहर लाल स्टेडियम का बुरा हाल, प्रैक्टिस के लिए गए एथलीट्स को मिलीं शराब की बोतलें और ढेर सारा कूड़ा, खुद करनी पड़ी सफाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share