IND vs PAK 2026 Schedule : भारत-पाकिस्तान के बीच 2026 में कितनी बार होगी क्रिकेट की जंग? जानें पूरा शेड्यूल

IND vs PAK 2026 Schedule : IND vs PAK 2026 Schedule को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है. साल 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच कई बड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

IND VS PAK

भारत बनाम पाकिस्तान

Story Highlights:

IND vs PAK 2026 Schedule : 2026 में भारत-पाकिस्तान के कई संभावित क्रिकेट मुकाबले

IND vs PAK 2026 Schedule : फैंस के लिए 2026 रहेगा क्रिकेट से भरपूर साल

IND vs PAK 2026 Schedule: क्रिकेट के मैदान पर हमेशा से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर फैंस उत्साहित रहते हैं. साल 2025 में एशिया कप के दौरान कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले देखने को मिले. वहीं अब आइए जानते हैं कि साल 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी बार क्रिकेट के मैदान पर जंग देखने को मिलेगी.

सबसे पहले कब होगा भारत–पाकिस्तान मुकाबला?

साल 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे पहला मुकाबला सीनियर नहीं, बल्कि जूनियर खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकता है. जिम्बाब्वे और नामीबिया में 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. सुपर-6 चरण में भी इनका आमना-सामना नहीं होगा. ऐसे में भारत–पाकिस्तान मुकाबला सेमीफाइनल या फाइनल में देखने को मिल सकता है. इस टूर्नामेंट का फाइनल 6 फरवरी को खेला जाएगा.

मेंस टी20 वर्ल्ड कप में कब होगा भारत–पाकिस्तान मुकाबला?

जनवरी के बाद फरवरी माह में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज के बाद आगे के चरणों में भी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है.

वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कब होगा भारत–पाकिस्तान मुकाबला?

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद इसी साल वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला 14 जून को इंग्लैंड के बर्मिंघम मैदान में खेला जाएगा, जहां वनडे चैंपियन महिला टीम इंडिया पाकिस्तान को मात देने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ठोका T20 करियर का सबसे तेज शतक

2027 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा वनडे क्रिकेट! भारतीय दिग्गज ने बताई वजह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share