IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में दो रन से दी मात, हांग कांग में जीती दिनेश कार्तिक वाली टीम इंडिया

HONG KONG Sixes : भारत और पाकिस्तान के बीच हांग कांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में बड़ा मुकाबला हुआ तो भारत ने बारिश के चलते पाकिस्तान को दो रन से हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Dinesh Karthik during the match against Pakistan

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान दिनेश कार्तिक

Story Highlights:

HONG KONG SIXES : हांग कांग सिक्सेस में जीता भारत

HONG KONG SIXES : भारत ने पाकिस्तान को हराया

HONG KONG SIXES, IND vs PAK :  भारत और पाकिस्तान के बीच हांग कांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में महामुकाबला खेला गया. छह-छह ओवर के मैच में भारत के लिए उथप्पा ने सबसे अधिक 28 रन बनाए तो पाकिस्तान को 87 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने तीन ओवर में एक विकेट पर 41 रन बना लिए थे तो बारिश आ गई और फिर अंत में टीम इंडिया ने दो रन से डीएल नियम के तहत मैच में जीत दर्ज कर ली.

भारत ने 36 गेंद में उड़ाये 86 रन

हांग कांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी. भारत के लिए सलामी बैटर रॉबिन उथप्पा ने 11 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 28 रन तो भरत चिपली ने 13 गेंद मे दो चौके और दो छक्के से 24 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने छह गेंद में दो चौके और एक छक्के से 17 रन कूटे. जिससे भारत ने चार विकेट पर छह ओवर के मैच में पहले खेलते हुए 86 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए दो विकेट मुहम्मद शहजाद ने झटके.

पाकिस्तान को दो रन से कैसे मिली हार ?

87 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए ख्वाजा नफे और माज सदाकत मैदान में आए. माज तीन गेंद में सात रन बनाकर चलते बने तो खवाज 9 गेंद में 19 और 6 गेंद में अब्दुल समद ने 16 रन बनाए थे. जिससे पाकिस्तान ने तीन ओवर में 41 रन बना लिए थे और उसे 18 गेंद में 46 रन की दरकार थी. तभी मैदान में बारिश आ गई और फिर मैच नहीं हुआ तो पाकिस्तान की टीम डीएल नियम के तहत दो रन से हार गई.

ये भी पढ़ें :- 

क्रिकेट जगत में भूचाल, पूर्व सेलेक्टर पर लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप

सचिन नहीं, स्टीव वॉ ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे महान ODI प्लेयर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share