IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टक्कर, कब और कहां देखें राइजिंग एशिया कप का हाईवोल्टेज मैच, यहां जानें हर एक डिटेल

IND vs PAK: भारत ए टीम की नजर राइजिंग एशिया कप के नॉकआउट में जगह बनाने पर है. अब भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच राइजिंग एश‍िया कप का मुकाबला.

भारत और पाकिस्तान के बीच रात आठ बजे खेला जाएगा मैच.

भारत ए की टीम रविवार को दोहा में पाकिस्तान ए के खिलाफ राइजिंग एश‍िया कप के नॉकआउट में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मैच में यूएई के कमजोर आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 42 गेंदों में 15 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 144 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और एक बार फिर पाकिस्तान के ख‍िलाफ उन पर नजरें रहेगी.

CAB के बचाव में उतरे सौरव गांगुली, कोलकाता की पिच के लिए टीम इंडिया को दिया दोष

टीमें

भारत 'ए':  प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उप-कप्तान), सूर्यांश, जितेश शर्मा (कप्तान), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), सुयश शर्मा.

पाकिस्तान शाहीन: इरफान खान (कप्तान), यासिर खान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैक, माज सदाकत, गाजी गोरी, मुहम्मद शहजाद, साद मसूद, अराफात मिन्हास, मुबासिर खान, शाहिद अजीज, सुफियान मोकिम, उबैद शाह, मुहम्मद सलमान, अहमद दानियाल.

भारत 'ए' vs पाकिस्तान शाहीन्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में भारत 'ए' और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच मैच कब होगा?

भारत ए और पाकिस्तान शाहींस के बीच मुकाबला 16 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा.

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत 'ए' और पाकिस्तान शाहीन्स का मुकाबला कहां होगा?

भारत 'ए' और पाकिस्तान शाहीन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच दोहा में वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत 'ए' और पाकिस्तान शाहीन्स मैच किस समय शुरू होगा?

भारत 'ए' और पाकिस्तान शाहीन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा.

भारत 'ए' और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच का सीधा प्रसारण कहां देखें?

भारत 'ए' और पाकिस्तान शाहीन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच का सीधा ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर किया जाएगा.

भारत 'ए' और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत 'ए' और पाकिस्तान शाहीन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

केएल राहुल का संजीव गोयनका पर निशाना! बोले- लोगों को समझाना मुश्किल है कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share