सरफराज खान समेत इन 5 खिलाड़ियों को इंडिया ए में भी क्यों नहीं मिल रही जगह, घरेलू क्रिकेट में मचा रहे हैं धूम

ऋषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए स्क्वॉड चुनी गई लेकिन इसमें सरफराज खान का नाम शामिल नहीं था. यह देखकर काफी सवाल उठ रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's star batter Sarfaraz Khan in this frame

India's star batter Sarfaraz Khan in this frame

Story Highlights:

सरफराज खान ने 2024 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था.

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच अक्टूबर के आखिर में सीरीज शुरू होगी.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए इंडिया ए में कुल 22 खिलाड़ी चुने गए हैं.

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैच की सीरीज के लिए इंडिया ए स्क्वॉड की घोषणा 21 अक्तूबर को हुई. ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम चुनी गई. दोनों मैच के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ. लेकिन इनमें भी कुछ ऐसे नाम रहे जिन्हें मौका नहीं मिला. इनमें सबसे प्रमुख नाम सरफराज खान का रहा. वे कुछ महीने पहले इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए का हिस्सा थे. वहां उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था. 

पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ए सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखिए स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ सीरीज से पहले भारत ने हाल ही में इंडिया ए का भी सामना किया था. इससे भी सरफराज बाहर रहे थे. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की दोनों मैच की स्क्वॉड में कुल 22 खिलाड़ी चुने गए. इनमें 18 साल के आयुष म्हात्रे भी शामिल हैं जो पहली बार इंडिया ए का हिस्सा बने हैं. लेकिन पिछले कुछ साल से घरेलू क्रिकेट में कमाल कर रहे खिलाड़ी फिर भी जगह नहीं बना सके. जानिए कौन-कौनसे काबिल खिलाड़ी बाहर रहे गए.

सरफराज खान

 

मुंबई से आने वाले इस युवा बल्लेबाज ने हालिया समय में घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. सरफराज को पिछले साल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. वे 2024 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया का हिस्सा भी थे. मगर इसके बाद बाहर कर दिए गए. फिर इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्शन नहीं हुआ. हाल ही में वेस्ट इंडीज सीरीज में भी अनदेखी हुई. अब वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ ए सीरीज से भी बाहर हैं. उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 65.19 की है.

रिंकू सिंह

 

उत्तर प्रदेश से आने वाले इस क्रिकेटर की भारतीय टेस्ट टीम में सेलेक्शन को लेकर कभी चर्चा नहीं होती. लेकिन उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड है. रिंकू सिंह को 2023 के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए में चुना गया था. उसी दौरे पर वह भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़े थे. मगर तब से वह इंडिया ए का हिस्सा नहीं बन पा रहे. रिंकू ने अभी तक 57.39 की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाए हैं. 

आकिब नबी

 

जम्मू कश्मीर से आने वाले इस पेस बॉलर ने पिछले रणजी सीजन में कमाल किया था. आकिब नबी ने तब आठ मैच में 44 विकेट लिए थे जो तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा थे. उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भी कमाल किया था. रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ सात विकेट लेने के साथ ही 58 रन भी बनाए.

यश राठोड़

 

घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलने वाले राठोड़ पिछले रणजी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 10 मैच में पांच शतकों से 960 रन बनाए थे. हाल ही में दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में भी यश राठोड़ ने रन बरसाने का सिलसिला जारी रखा. ऐसा ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में भी किया. इस बल्लेबाज की रन बनाने की औसत 55.29 की है.

साई किशोर

 

तमिलनाडु से आने वाले इस बाएं हाथ के फिरकी बॉलर ने पिछले कुछ सालों में लगातार प्रदर्शन किया है. लेकिन बड़े मंचों पर उन्हें मौके नहीं मिले. साई किशोर पहले इंडिया ए के लिए खेल चुके हैं मगर अब बाहर हैं. बाएं हाथ के फिरकी बॉलर के रूप में युवा मानव सुथार को तवज्जो मिल रही है. हालांकि दूसरे बॉलर के रूप में साई किशोर जगह बना सकते हैं लेकिन उन्हें ही निराशा ही मिली है.

IND vs AUS: दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर, जानिए क्यों

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share