केएल राहुल के नाबाद 176 रन से भारतीय टीम की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत, ऑस्ट्रेलिया ए का हुआ डबल नुकसान

India A vs Australia A: इंडिया ए ने केएल राहुल और साई सुदर्शन के शतकों के दम पर 412 रन का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचा. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया ए के सामने यह कमाल किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

KL Rahul

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ केएल राहुल ने खेली मैच जिताऊ पारी. (Photo: Tanuj/ Ekana Cricket Stadium)

Story Highlights:

केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए शानदार शतक लगाया.

कप्तान ध्रुव जुरेल ने भी ऑस्ट्रेलिया ए के सामने आतिशी अर्धशतक बनाया.

इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के सामने दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. लखनऊ में खेले गए मुकाबले में केएल राहुल के नाबाद 176 रन के दम पर मेजबान ने 412 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इंडिया ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीता और दो मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम किया. राहुल ने 210 गेंद खेली और 16 चौके व चार छक्के लगाए. उनके अलावा साई सुदर्शन (100) ने भी शतक लगाया तो कप्तान ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक लगाया. इससे भारतीय टीम ने पहली पारी में 226 रन की बढ़त देने के बाद भी चौथे दिन मुकाबला जीत लिया. भारतीय टीम ने ए टीमों में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

IND U19 vs AUS U19: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से किया सफाया, सूर्यवंशी-म्हात्रे के फेल रहने पर भी आखिरी वनडे 167 रन से जीता

इंडिया ए ने चौथी पारी में 412 रन बनाते हुए ए टीमों के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया. उसने ऑस्ट्रेलिया ए का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 2022 में श्रीलंका ए के खिलाफ हम्बनटोटा में 367 का टारगेट हासिल किया था. इससे पहले इंडिया ए ने 2003 में इंग्लैंड ए के खिलाफ 340 रन का अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर रखा था. किसी भी ए टीम ने पहली बार 

ए टीमों के इतिहास में सबसे सफल लक्ष्य का रिकॉर्ड

लक्ष्य विजेता हारने वाली टीम वेन्यू साल
412 इंडिया ए ऑस्ट्रेलिया ए लखनऊ 2025
367 ऑस्ट्रेलिया ए श्रीलंका ए हम्बनटोटा 2022
365 वेस्ट इंडीज इंग्लैंड ए सेंट जोंस 2006
365 न्यूजीलैेंड ए ऑस्ट्रेलिया ए लिंकन 2023
340 इंडिया ए इंग्लैंड ए नॉटिंघमशर 2003

भारतीय धरती पर सबसे सफल फर्स्ट क्लास रन चेज का रिकॉर्ड क्या है

 

इंडिया ए की जीत के जरिए भारतीय धरती पर फर्स्ट क्लास मैचों में केवल चौथी बार 400 प्लस रन का लक्ष्य हासिल हुआ. सबसे ऊपर वेस्ट जोन टीम का नाम आता है जिसने 2010 दलीप ट्रॉफी फाइनल में साउथ जोन से मिले 536 रन के टारगेट को तीन विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया था.

भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज़ का रिकॉर्ड

लक्ष्य विजेता हारने वाली टीम साल
534 वेस्ट जोन साउथ जोन 2010
501 साउथ जोन इंग्लैंड ए 2004
480 शेष भारत मुंबई 2016
424 कॉमनवेल्थ इलेवन बंगाल सीएम इलेवन 1964
421 शेष भारत दिल्ली 1982
412 इंडिया ए ऑस्ट्रेलिया ए 2025

 

पाकिस्तानी कोच ने अपने खिलाड़ियों के भड़काऊ इशारों पर तोड़ी चुप्‍पी, BCCI के शिकायत करने पर कहा- हम वही करेंगे और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share