भारत को ऑस्ट्रेलिया में मिली 114 रन से करारी शिकस्त, 73 पर सिमटी टीम इंडिया, 2 बल्लेबाज ही गए दहाई पार, गंवाई सीरीज

भारतीय महिला ए टीम लगातार दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने में नाकाम रही. 187 का स्कोर बनाने देने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 15.1 ओवर में निपट गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Alyssa Healy

Story Highlights:

राधा यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेलने गई है.

भारत की केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं.

भारतीय महिला ए टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. मैके में खेले गए दूसरे मुकाबले में उसे 114 रन से शिकस्त मिली. ऑस्ट्रेलिया ए ने चार विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया था. उसके लिए एलिसा हीली ने 70 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया. इसके जवाब में राधा यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 15.1 ओवर में 73 रन पर सिमट गई. भारत की केवल दो बल्लेबाज ही दहाई के पार जा सकीं. तीन मैच की सीरीज में टीम 2-0 से पीछे हो चुकी है.

क्या होता है IPL ट्रेड? कैसे किया जाता है खिलाड़ियों का ट्रांसफर, यहां जानें सबकुछ

भारतीय कप्तान राधा ने टॉस जीतकर बैटिंग करना पसंद किया. लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ. ताहलिया विल्सन और हीली ने मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की. विल्सन ने 35 गेंद में छह चौकों की मदद से 43 रन बनाए. वह 11वें ओवर में राधा की गेंद पर आउट हुई. हीली ने तेजी से रन जुटाए और 44 गेंद में 70 रन की पारी खेली. उन्होंने 12 चौके लगाए. इसके बाद अनिका लीरॉयड (35) और कर्टनी वेब (26) ने भी तेजी से रन जुटाए. इससे मेजबान टीम 187 तक पहुंच गई. दिलचस्प बात रही कि उनकी पारी में कोई सिक्स नहीं था. भारत की ओर से सात बॉलर्स आजमाए गए लेकिन राधा दो विकेट के साथ सबसे सफल रही. एक कामयाबी प्रेमा रावत को मिली.

भारत की बैटिंग ने घुटने टेके

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की बैटिंग काफी खराब रहा. ओपनर शेफाली वर्मा तीन रन बनाकर किम गार्थ की गेंद पर बोल्ड हो गई. उमा चेट्री बिना खाता खोले रवाना हुई. इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. 33 पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. दिनेश वृंदा (21) और मिन्नू मणि (20) ही भारत की ओर से दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं. ऑस्ट्रेलियई टीम की ओर से किम गार्थ सबसे कामयाब बॉलर रही जिन्होंने तीन ओवर में सात रन देकर चार विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया ने T20 World Cup से 6 महीने पहले फिक्स की अपनी ओपनिंग जोड़ी, इन सितारों पर होगी जिम्मेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share