बड़ी खबर: Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्‍तान, BCCI का बड़ा फैसला, इस वेन्‍यू पर खेलने की जताई इच्‍छा

बीसीसीआई ने हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेजे लेटर में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

भारत और पाकिस्‍तान के खिलाड़ी

Highlights:

पाकिस्‍तान की मेजबानी में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है

भारत ने पाकिस्‍तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया है.

बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के पाकिस्‍तान जाने को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है.  भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्‍तान का दौरा नहीं  करेगा. बीसीसीआई ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेजे लेटर में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया- 

 हमारा रुख यही रहा है और इसमें बदलाव की कोई वजह नहीं है. हमने उन्हें पत्र लिखकर अपने मैच दुबई में कराने को कहा है. 

19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले 50 ओवरों के आईसीसी इवेंट में दुनिया की टॉप आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें कराची, लाहौर और रावलपिंडी मेजबान शहर होंगे.  जानकारों का कहना है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान को लेकर अपने रुख पर 'सरकार के विचार से' कायम रखा है. पिछले साल एशिया कप से पहले मेजबान पाकिस्तान के दबाव के बावजूद भारत अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने में कामयाब रहा था.  

मोहसिन नकवी ने किया रिएक्‍ट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस बीच उन रिपोर्टों पर रिएक्‍ट किया है, जिसके अनुसार बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर अपनी आपत्ति के बारे में आईसीसी को बता दिया था. नकवी ने कहा- 

अगर भारत को पाकिस्तान का दौरा करने में कोई समस्या है तो हमें लिखित में सबकुछ चाहिए. अभी तक हमने हाइब्रिड मॉडल पर कुछ नहीं कहा है और ना ही हम इस मुद्दे पर बोलने के लिए तैयार हैं.  जहां तक ​​बीसीसीआई का सवाल है, अगर बीसीसीआई ने आईसीसी को कुछ लिखा है तो हमें उससे कुछ नहीं मिला है.

नकवी ने आगे कहा- 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमारी तैयारियां सही दिशा में चल रही हैं और आगे भी इसी तरह जारी रहेंगी. अगर भारत हटने का फैसला करता है तो हम अपनी सरकार से सलाह लेंगे और उसके अनुसार ही जवाब देंगे, क्योंकि हम पहले भी कई मौकों पर बीसीसीआई के साथ बहुत मैत्रीपूर्ण रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:

AUS vs PAK: हारिस के कहर और साइम अयूब के तूफान के दम पर पाकिस्‍तान की जोरदार वापसी, रिजवान की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा

IND vs AUS: केएल राहुल ने दो दिन में दूसरा मौका भी गंवाया, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन पर भारत के पांच विकेट गिरे, हार का संकट मंडराया

Exclusive: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्‍तान से बाहर होने की बात सुन तिलमिलाया PCB, बोला- कुछ व्‍यूज के लिए लोग...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share