बड़ी खबर: भारतीय स्पिनर ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से अचानक लिया संन्‍यास, मेंटल हेल्‍थ से जूझने के बाद बड़ा फैसला

गौहर सुल्ताना ने भारत के लिए दो वनडे वर्ल्‍ड कप और तीन टी20 वनडे वर्ल्‍ड कप खेले हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 95 विकेट है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौहर सुल्ताना

Story Highlights:

गौहर सुल्‍ताना ने भारत के लिए 50 वनडे और 37 टी20 मैच खेले थे.

मेंटल हेल्‍थ से जूझने के बाद उन्‍होंने 2024 में मैदान पर वापसी की थी.

भारत की बाएं हाथ की स्पिनर गौहर सुल्ताना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया है. सुल्‍ताना का यह फैसला इस साल होने वाले विमंस वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 से ठीक पहले आया है. 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले सुल्‍ताना ने अपने करियर में 50 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और आखिरी बार अप्रैल 2014 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके एक दशक बाद वह 2024 और 2025 के विमंस प्रीमियर लीग के सीजन में खेलकर फिर से सुर्खियों में आईं थी.

रोहित अपनी टीम की फिक्र करते थे, पहले दिन से ही...पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हिटमैन के खोले राज

सुल्ताना ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा-

वर्ल्‍ड कप, दौरों और उन मुकाबलों में, जिनमें मेरे स्किल्‍स और जज्बे की दोनों की परीक्षा हुई, सबसे बड़े लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान रहा है.

 

उन्होंने आगे कहा-

हर विकेट, मैदान में हर डाइव, मेरे साथियों के साथ हर मुलाक़ात ने मुझे एक क्रिकेटर और आज जो मैं हूं, उस इंसान के रूप में गढ़ा है.

गौहर सुल्ताना का करियर

सुल्ताना ने 19.39 की औसत से इंटरनेशनल वनडे में 66 विकेट लिए, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज का इस फॉर्मेट में कम से कम 50 विकेट लेने का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह 2009 और 2013 में दो वनडे वर्ल्‍ड कप भी खेली और 11 मैचों में 30.58 की औसत से 12 विकेट लिए. उन्होंने 2009 से 2014 तक तीन टी20 विश्व कप भी खेले और 5.81 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए. सुल्ताना को WPL 2024 से पहले यूपी वॉरियर्स (UPW) ने साइन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में दो मैच खेले, जिनमें से पांच ओवरों में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. 2025 में सुल्ताना ने फिर से यूपी के लिए दो मैच खेले और उन्हें केवल एक ओवर ही गेंदबाजी करने का मौका मिला.

WPL 2024 सुल्‍ताना का कमबैक टूर्नामेंट था. इससे पहले वह मेंटल हेल्‍थ से जूझ रही थी, जिससे जूझने के बाद उन्‍होंने मैदान पर वापसी की और अब संन्‍यास जैसा बड़ा फैसला ले लिया . क्रिकइंफो के अनुसार अपने कमबैक टूर्नामेंट से पहले उन्‍होंने अपने मेंटल हेल्‍थ को लेकर बात की थी. उन्‍होंने कहा था-

कई बार मैंने खेल छोड़ने के बारे में सोचा था. कई सीजन में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, मेरा मेंटल हेल्‍थ भी प्रभावित हुआ, लेकिन फिर जब मैं हार मानने ही वाली थी, तब भी मैंने सोचा कि नहीं, यह अंत नहीं होना चाहिए. मैं इसे अपनी मर्जी से खत्म करना चाहती हूं. यह किसी को कुछ साबित करने के लिए नहीं था, लेकिन मुझे खेलने में मजा आता था और अब भी आता है. यही अहम कारण है कि मैं अभी भी यहां हूं.

भारत को अपने दम पर कई अहम मैचों में जीत दिलाने वाली 37 साल की सुल्ताना बीसीसीआई लेवल 2 कोच भी हैं.

2027 वनडे वर्ल्ड कप के 44 मैचों का आयोजन करेगा साउथ अफ्रीका, इन 8 मैदानों पर होंगे मुकाबले, 10 मैच इन दो देशों में बंटे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share