IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दोनों देशों के खिलाड़ी अब मैदान में जीत के लिए उतरने को बेताब हैं. भारत और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में कुवैत के साथ रखा गया है. जिसके चलते भारत-पाकिस्तान के बीच फैंस को क्रिकेट के मैदान में जंग देखने को मिलेगी.
ADVERTISEMENT
हांगकांग सिक्सेस 2025 का कैसा है फॉर्मेट ?
हांगकांग सिक्सेस 2025 में कुल 12 टीमें भाग ले रहीं हैं. जिसमें तीन-तीन टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं. हर एक ग्रुप से दो-दो टीमें क्वार्टर फाइनल, उसके बाद सेमीफाइनल और फिर अंत में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. छह-छह ओवर के फॉर्मेट वाले हांगकांग सिक्सेस 2025 में एक टीम में छह खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
भारतीय टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं ?
दिनेश कार्तिक (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल, रॉबिन उथप्पा.
पाकिस्तान टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं ?
अब्बास अफरीदी (कप्तान), अब्दुल समद, ख्वाजा मोहम्मद नफे, माज सदाकत, मोहम्मद शहजाद, साद मसूद, शाहिद अजीज.
भारत और पाकिस्तान के बीच कब होगा मुकाबला ?
भारत और पाकिस्तान के बीच सात नवंबर को मैच खेल जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कितने बजे शुरू होगा ?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर के एक बजे से शुरू होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कौन से स्टेडियम में खेल जाएगा ?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हांगकांग में टिन क्वांग रोड के मैदान पर खेल जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा ?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड पर होगी.
ये भी पढ़ें :-
क्रिकेट जगत में भूचाल, पूर्व सेलेक्टर पर लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप
सचिन नहीं, स्टीव वॉ ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे महान ODI प्लेयर
ADVERTISEMENT










