IND A vs SA A: साउथ अफ्रीकी कप्तान ने शतक ठोककर भारतीय टीम को किया परेशान, पेसर्स ने इंडिया ए को दिलाई बढ़त

IND A vs SA A: प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के आगे साउथ अफ्रीका के कप्तान को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. इससे इंडिया ए को मामूली बढ़त मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Prasidh Krishna in this frame

Story Highlights:

इंडिया ए को पहली पारी के आधार पर 34 रन की बढ़त मिली.

इंडिया ए ने पांच बॉलर आजमाए और सबको विकेट मिले.

अभिमन्यु ईश्वरन दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाए.

इंडिया ए ने तेज गेंदबाजों के शानदार खेल के दम पर साउथ अफ्रीका ए के सामने पहली पारी में बढ़त ले ली. कप्तान मार्कस एकरमैन (134) के शतक के बावजूद मेहमान टीम 221 रन पर ही सिमट गई. साउथ अफ्रीका ए की तरफ से तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और एकरमैन के बाद 26 रन के साथ जॉर्डन हरमन सर्वोच्च स्कोरर रहे. इंडिया ए की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और मोहम्मद सिराज व आकाश दीप ने दो-दो शिकार किया. भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 78 रन बना लिए और उसकी कुल बढ़त 112 रन की हो गई. इंडिया ए की पहली पारी 255 रन तक चली थी. 

भारत से आगे निकलने के लिए इन 2 खिलाड़ियों से पाना होगा पार, अश्विन ने बताया नाम

दूसरे दिन के खेल में भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं टिक सके. 12 रन पर टॉप के तीन बल्लेबाज आउट हो गए. इनमें लेसेगो सेनोक्वाने और टेम्बा बवुमा खाता नहीं खोल सके तो जुबैर हमजा आठ रन बना सके. तीन में से दो विकेट आकाश दीप को मिले. हरमन और एकरमैन ने चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. प्रसिद्ध ने यह जोड़ी तोड़ी. इसके बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 121 रन हो गया.

एकरमैन ने भारतीय बॉलर्स को किया तंग

 

एक तरफ एकरमैन डटे रहे. उन्होंने प्रेनेलन सुब्रायन (20) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 86 रन जोड़े. इससे मेहमान टीम 200 के पार हो गई जबकि एकरमैन ने शतक पूरा किया. वह 118 गेंद में 17 चौकों व पांच छक्कों से तूफानी पारी खेलकर हर्ष दुबे के शिकार बने. भारतीय टीम की तरफ से पांच बॉलर आजमाए गए और सबने विकेट लिए.

ईश्वरन दूसरी पारी में भी फ्लॉप

 

अभिमन्यु ईश्वरन दूसरी पारी में भी खाता नहीं खोल सके. वे ओकुहले सेले की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. साई सुदर्शन (26) और देवदत्त पडिक्कल (24) अच्छे आगाज को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. एक छोर पर केएल राहुल (26) डटे हुए हैं और वे तीसरे दिन के खेल में पारी को बड़ा बनाने की कोशिश करेंगे.

नया नियम! पहले ओवर में दर्शकों में जाकर गिरी गेंद को घर ले जा सकेंगे दर्शक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share