India Schedule in 2026: टीम इंडिया का साल 2026 में क्या है शेड्यूल, किस टीम से कितने मैच खेलेगी, यहां जानिए

Indian Cricket Team 2026 Full Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2026 में जनवरी से खेलना शुरू करेगी और दिसंबर तक उसकी सीरीज प्रस्तावित है. अगले 12 महीने में टीम इंडिया केवल चार टेस्ट खेलेगी. उसके ज्यादातर मुकाबले वनडे और टी20 फॉर्मेट में ही रहने वाले हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूर्यकुमार यादव (टी20) और शुभमन गिल (टेस्ट-वनडे) के पास भारतीय टीम की कप्तानी है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

भारत की साल 2026 में पहली सीरीज न्यूजीलैंड के साथ है.

भारत को साल 2026 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड से टेस्ट खेलने हैं.

साल 2026 में भारतीय टीम घर पर टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी.

Indian Team 2026 Match Schedule: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 मिला जुला रहा. उसे सफेद गेंद क्रिकेट में सफलता मिली लेकिन टेस्ट में नाकामी का मुंह देखना पड़ा. भारतीय टीम के लिए 2026 भी काफी अहम रहने वाला है. इसमें टी20 वर्ल्ड कप होना है जो उसकी मेजबानी में ही होगा. वहीं श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज है. दोनों ही सीरीज घर से बाहर हैं. वहीं जुलाई के महीने से 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी शुरू होगी. इसके बाद वनडे फॉर्मेट पर फोकस रहेगा.

T20 World Cup से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने छोड़ा क्रिकेट, ऐसा रहा करियर

भारत को साल 2026 के 12 महीनों में केवल चार ही टेस्ट खेलने हैं. उसके बाकी के मुकाबले वनडे और टी20 फॉर्मेट में होने हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से भारतीय टीम का अभियान शुरू होगा. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. टीम इंडिया को साल 2026 में श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड का दौरा करना है. वहीं न्यूजीलैंड के साथ ही वेस्ट इंडीज, श्रीलंका की मेजबानी करनी है.

India Men’s 2026 Matches: भारत साल 2026 में किस फॉर्मेट में कितने मैच खेलेगा

 

भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2026 में चार टेस्ट, 15 के करीब वनडे और 29 के करीब टी20 मुकाबले खेलने हैं. टी20 मैचों में टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शामिल नहीं किए गए हैं.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का साल 2026 का शेड्यूल

 

जनवरी 2026
न्यूजीलैंड (घर)
तीन वनडे 11-18 जनवरी
पांच टी20 21 जनवरी-31 जनवरी

फरवरी-मार्च
टी20 वर्ल्ड कप 2026
7 फरवरी से 8 मार्च

मार्च-मई
आईपीएल 2026

जुलाई 
इंग्लैंड दौरा (बाहर)
तीन वनडे 14-19 जुलाई
पांच टी20 1-11 जुलाई

अगस्त
श्रीलंका दौरा (बाहर)
दो टेस्ट (शेड्यूल का ऐलान बाकी)

सितंबर
बांग्लादेश दौरा (बाहर)
तीन वनडे (शेड्यूल का ऐलान बाकी)
तीन टी20 (शेड्यूल का ऐलान बाकी)

अफगानिस्तान से सीरीज (बाहर)
तीन टी20 मैच (शेड्यूल का ऐलान बाकी)

वेस्ट इंडीज (घर)
तीन वनडे (शेड्यूल का ऐलान बाकी)
पांच टी20 (शेड्यूल का ऐलान बाकी)

अक्टूबर-नवंबर
न्यूजीलैंड दौरा (बाहर)
दो टेस्ट (शेड्यूल का ऐलान बाकी)
तीन वनडे (शेड्यूल का ऐलान बाकी)
पांच टी20 (शेड्यूल का ऐलान बाकी)

दिसंबर
श्रीलंका (घर)
तीन वनडे (शेड्यूल का ऐलान बाकी)
तीन टी20 (शेड्यूल का ऐलान बाकी)

T20 World Cup 2026 से पहले 6 बड़ी टीमों के 12 धुरंधरों का खेलना मुश्किल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share