RCB में रहा भारतीय क्रिकेटर डोप टेस्ट में फेल, ये तीन दवाएं लेते पकड़ा गया, खेल से हुआ सस्पेंड

उत्तराखंड के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज राजन कुमार डोप टेस्ट में फेल हुए. वे तीन प्रतिबंधित दवाएं लेते पकड़े गए. ये दवाएं महिलाओं में निसंतानता, ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों में काम आती थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

राजन कु्मार बाएं हाथ के पेसर हैं.

Story Highlights:

राजन कुमार आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रहे हैं.

राजन कुमार आखिरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीते.

भारतीय क्रिकेटर राजन कुमार डोप टेस्ट में फेल हो गए. इसके चलते उन्हें नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने सस्पेंड किया है. पांच साल बाद कोई भारतीय क्रिकेटर डोपिंग केस में फंसा है. क्रिकेटर्स के डोप टेस्ट में फेल होने के मामले बहुत कम आते हैं. आखिरी बार 2020 में मध्य प्रदेश की अंशुला राव डोपिंग में फंसी थी. वहीं 2019 में पृथ्वी शॉ भी डोप टेस्ट में फेल रहे थे.

सूर्यवंशी की फिफ्टी और किशन के 4 विकेट से भारत ने साउथ अफ्रीका को पीटा

29 साल के राजन घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड के लिए खेलते हैं. वे ड्रोस्टानोलोन, मेटेनोलोन और क्लोमिफेन लेने के दोषी पाए गए. ये दवाएं महिलाओं से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने में काम आती है. लेकिन कई एथलीट टेस्टोस्टेरोन को बढ़ाने के लिए इन्हें इस्तेमाल करते हैं. 

राजन कुमार आखिरी बार कब खेले, कैसा रहा है करियर

 

कुमार आखिरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे. उनका आखिरी मैच दिल्ली के खिलाफ था जो 8 दिसंबर 2025 को खेला गया. उन्होंने अभी तक चार फर्स्ट क्लास मैच में आठ, नौ लिस्ट ए मैच में 14 और 26 टी20 मैचों में 32 विकेट लिए हैं. वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे हैं.

राजन के अलावा ये भारतीय खिलाड़ी भी डोप टेस्ट में फेल

 

राजन के अलावा भारतीय एथलीट्स में नोंगमैथेम रतनबाला देवी भी डोप टेस्ट में फेल हुई. वह फुटबॉलर हैं. उनके सैंपल में मेटानडिएनोन मिला है. उनके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में गौरव पटेल (एथलेटिक्स), खुशबू कुमारी (वेटलिफ्टिंग), अचलवीर कड़वासरा (बॉक्सिंग) और सिद्धांत शर्मा (पोलो) भी डोप टेस्ट में फेल हो गए.

तमिलनाडु की धावक धनलक्ष्मी सेकर पिछले साल दूसरी बार डोप टेस्ट में फेल हुई. उन पर आठ साल का बैन लगा है. 9 सितंबर 2025 से उनका प्रतिबंध लागू हुआ. वह सितंबर 2025 में ड्रोस्टानोलोन पॉजीटिव पाई गईं. इससे पहले 2022 मे उन पर तीन साल का बैन लगा था. इससे वापस आने के बाद वह फिर से डोप टेस्ट में फेल हो गई.

Ashes: लाबुशेन-स्टोक्स में तीखी भिड़ंत, खूब चले जुबानी तीर, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share