IND vs AUS: टीम इंडिया के टेस्ट सितारे ऑस्ट्रेलिया के नौसिखिए बॉलर्स के आगे ढेर, वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले खुल गई पोल

IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट की पहली पारी में भारत के टेस्ट बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद पवेलियन जाते केएल राहुल

Story Highlights:

इंडिया ए के बल्लेबाज पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेक बैठे.

केएल राहुल ओपन करने उतरे थे और लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके.

ऑस्ट्रेलिया ए अभी भारत के दौरे पर है और दो अनाधिकारिक टेस्ट की सीरीज खेल रही है. इसमें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल चार बल्लेबाज इंडिया ए टीम का हिस्सा है. लेकिन लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में इनकी पोल खुल गई. ऑस्ट्रेलिया के नएनवेले गेंदबाजों के सामने भारत के टेस्ट सितारे सस्ते में निपट गए. इनमें केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और नीतीश रेड्डी शामिल रहे. वहीं बॉलिंग में भी मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे टेस्ट गेंदबाज फिसड्डी रहे. नतीजतन ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे दिन के खेल तक इंडिया ए पर शिकंजा कस दिया.

6 फीट 5 इंच लंबा यह तेज गेंदबाज बनेगा भारतीय टेस्ट टीम का नया सितारा! रह चुका है नेट बॉलर, कोहली को किया था परेशान

ऑस्ट्रेलिया ए के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और पहली पारी में 420 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारतीय बैटिंग ने निराश किया. केएल राहुल सबसे पहले आउट हुए. विल सदरलैंड ने उन्हें विकेट के पीछे जॉश फिलिपी के हाथों कैच कराया. राहुल ने 24 गेंद खेली और एक चौके से 11 रन बनाए. उनके व नारायण जगदीशन के बीच पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हुई.

पडिक्कल, जुरेल-नीतीश सब फेल

 

करुण नायर की जगह भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने के दावेदार पडिक्कल केवल एक रन बना सके. वे चौथे नंबर पर बैटिंग को उतरे थे. उन्होंने 11 गेंद खेली और हेनरी थॉर्नटन की गेंद पर वे सैम कोंस्टस को कैच दे बैठे. इंडिया ए की कप्तानी संभाल रहे ध्रुव जुरेल भी एक रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट भी थॉर्नटन ने ही लिया जिन्होंने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. जुरेल महज तीन गेंद टिक सके.

नीतीश कुमार रेड्डी भी एक रन से आगे नहीं जा सके. उन्होंने 13 गेंद खेली और टॉड मर्फी की गेंद पर बोल्ड हो गए. यह नीतीश का इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद पहला मुकाबला था. वे इसमें पहली पारी में बैटिंग में नहीं चले. इससे पहले बॉलिंग में उन्होंने आठ ओवर डाले थे और 16 रन खर्च किए.

सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी

 

बाकी बल्लेबाजों में जगदीशन 45 गेंद में छह चौकों से 38 रन बनाकर आउट हुए तो आयुष बडोनी ने 21 रन बनाए. उन्होंने 35 गेंद खेली और एक चौका-छक्का लगाया. वह कूपर कोनोली की गेंद पर स्टंप हो गए. इन सब नाकामियों के बीच साई सुदर्शन ने अच्छी बैटिंग की. उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरकर अर्धशतक लगाया. उनकी वजह से ही भारतीय टीम पांच विकेट पर 75 के स्कोर से 200 के करीब जा सकी.

महिला वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले इंग्लिश खिलाड़ी 29 की उम्र में रिटायर, वकील बनने के लिए छोड़ा दिया क्रिकेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share