IndiGo crisis ने क्रिकेटर्स को मुसीबत में डाला, हर्षल पटेल का छूटा मैच, खिलाड़ी बसों से 900 से 1746 KM का सफर करने को मजबूर

सरकार की ओर से पायलट के काम के घंटों को लेकर नए नियम जारी होने के बाद इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द हो गई तो कई घंटों लेट हो गई. इसकी वजह से देश में हवाई यात्रा का पूरा सिस्टम हिल गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हर्षल पटेल इंडिगो की वजह से एक मैच नहीं खेल पाए.

Story Highlights:

हर्षल पटेल को इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के चलते बड़ौदा मैच से बाहर रहना पड़ा.

बंगाल और जम्मू कश्मीर की जूनियर टीमों को बसों के जरिए हजारों किलोमीटर का सफर करना पड़ा.

गुजरात एसोसिएशन को फ्लाइट रद्द होने पर चार से पांच गुना कीमत पर टिकट करानी पड़ी.

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स के लगातार रद्द होने की वजह से भारतीय घरेलू क्रिकेट भी अछूता नहीं रहा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे खिलाड़ियों से लेकर अंडर 16 और अंडर 19 में हिस्सा ले रहे क्रिकेटर्स तक को दिक्कत झेलनी पड़ी. कुछ टीमों को बसों के जरिए मैच खेलने के पहुंचना पड़ा तो कहीं पर स्टेट एसोसिएशन को चार गुना दाम पर टिकट बुक करनी पड़ी. इंडिगो एयरलाइंस में सरकार की ओर से काम के घंटों पर जारी नए नियमों के चलते पायलट की कमी हो गई. इसकी वजह से अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी और अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेल रही टीमों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई.

2026 T20 World Cup से पहले ICC मुश्किल में, जियोस्टार डील खत्म करने को तैयार

इंडिगो फ्लाइट्स के रद्द होने के चलते बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी टीमों को बसों के जरिए हजारों किलोमीटर का सफर करते हुए खेलने को भेजना पड़ा. बंगाल अंडर 19 टीम कल्याणी (बंगाल) में गोवा से खेलने के लिए छत्तीसगढ़ के भिलाई से बस के जरिए भेजी गई. यह दूरी 906 किलोमीटर की रही. इसे पूरा करने में 11 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा.

जम्मू कश्मीर अंडर 19 टीम ने किया 1746 KM का सफर

 

जम्मू कश्मीर की अंडर 16 टीम दिल्ली में करीब आठ घंटे तक फंसी रही. इसके बाद उसे बस के जरिए सूरत के लिए रवाना किया गया. वहीं अंडर 19 टीम नागपुर में विदर्भ से खेलने के लिए जम्मू से बस के जरिए भेजी गई. यह सफर 1746 किलोमीटर का रहा. कूच बिहार ट्रॉफी 8 दिसंबर को शुरू हुई जबकि अंडर 16 टूर्नामेंट का आगाज 7 दिसंबर से हुआ. फ्लाइट्स के रद्द होने की वजह से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग व आराम के लिए समय तक नहीं मिल सका. 

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने अगस्त 2025 में ही अंडर 16 टीम के लिए अहमदाबाद से शिवमोगा के लिए फ्लाइट बुक कर ली थी. तब एक खिलाड़ी की टिकट 4500 रुपये थी. मगर अब फ्लाइट रद्द हो गई तो नए सिरे से बुकिंग करानी पड़ी. इसमें एक टिकट की कीमत 22 से 27 हजार रुपये रही. 

हर्षल पटेल का क्यों छूटा SMAT का मैच

 

जूनियर क्रिकेट टीमों के साथ ही सीनियर लेवल पर भी इंडिगो समस्या का असर पड़ा. गुजरात के लिए खेल रहे हर्षल पटेल इसकी वजह से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का एक मैच नहीं खेल पाए. वे बीमार पिता से मिलने हैदराबाद से अहमदाबाद गए थे. वापसी की फ्लाइट रद्द हो गई. इसकी वजह से वह बड़ौदा के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए. 

बीसीसीआई प्रेसीडेंट ने इंडिगो समस्या पर क्या कहा

 

बीसीसीआई प्रेसीडेंट मिथुन मन्हास ने इस समस्या के बारे में स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा कि स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने टीमों के देरी से पहुंचने पर मैच को एक दिन बाद कराने की व्यवस्था की. उन्होंने कहा, 'लॉजिस्टिक्स के लिहाज से यह काफी मुश्किल समय है. लेकिन हालात पर किसी का भी काबू नहीं. हम लगातार स्टेट एसोसिएशन के संपर्क में हैं और अगर कोई टीम देरी से पहुंचती है तो मैच को एक दिन बाद कराया जाएगा.'

रिंकू को बाहर करने के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने घुमाई बात, नहीं दिया सीधा जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share