INDW vs SLW: जेमिमा रोड्रिग्स की धमाकेदार बैटिंग से भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 8 विकेट से चटाई धूल

जेमिमा रोड्रिग्स के 69 रनों की बदौलत भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है. भारत की ओर शेफाली वर्मा फ्लॉप रहीं. वहीं मांधना ने 25 और हरमन ने 15 रन बनाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रीलंका के खिलाफ फिफ्टी ठोकने के बाद भगवान को धन्यवाद करतीं जेमिमा (photo: bcci)

Story Highlights:

भारत ने श्रीलंका को हरा दिया

जेमिमा ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से बेहद आसान जीत हासिल कर ली है. 122 रनों के छोटे लक्ष्य को भारत ने 14.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 32 गेंदें बाकी रहते जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा. जीत में सबसे अहम योगदान वीमेंस वर्ल्ड कप से लगातार तूफानी बैटिंग करने वालीं जेमिमा रोड्रिग्स का रहा. इस बैटर अकेले दम पर 44 गेंदों पर 69 रन ठोक टीम इंडिया को जीत दिली.

भारत के अंडर 19 खिलाड़ियों ने भी मोहसिन नकवी को किया अनदेखा, इनसे लिया मेडल

फ्लॉप रही श्रीलंकाई बल्लेबाजी

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए. उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान चमारी अथापथ्थु सिर्फ 15 रन बनाकर क्रांति गौड़ की गेंद पर बोल्ड हो गईं. इसके बाद विश्मी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और एक चौका व एक छक्का लगाया. हर्षिता समरविक्रमा ने 21 रन और हसिनी परेरा ने 20 रन का योगदान दिया. आखिर में कई रनआउट हुए जिसमें विश्मी, निलक्षिका सिल्वा और कविशा दिलहारी रनआउट का शिकार बनीं.

भारतीय गेंदबाजी शानदार रही. क्रांति गौड़ और श्री चरणी ने एक-एक विकेट लिया, जबकि दीप्ति शर्मा ने भी एक विकेट हासिल किया. बाकी विकेट रनआउट से मिले. श्रीलंका की टीम 121 रन तक ही पहुंच सकी. हालांकि यहां भारत ने बेहद खराब फील्डिंग की और कई कैच ड्रॉप किए.

जेमिमा का बल्ले से धमाका

122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दी और 9 रन बनाए, लेकिन वो जल्दी आउट हो गईं. स्मृति मांधना ने 25 रन बनाए और दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कोई गलती नहीं की. जेमिमा ने नाबाद 69 रन बनाए. उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया और एक भी छक्का नहीं लगाया. जेमिमा ने कुल 10 चौके ठोके. हरमनप्रीत ने नाबाद 15 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 55 रनों की साझेदारी की और टीम को आसानी से जीत दिलाई.

श्रीलंका की गेंदबाजी में इनोका रणवीरा और काव्या कविंदी ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन वो भारत को रोक नहीं सकीं.

रोहित शर्मा साल 2023 वर्ल्ड कप हार के बाद होना चाहते थे रिटायर, खुद किया खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share