IPL 2025 सीजन के बाद भारत ने होने वाली एक और टी20 लीग हुई स्थगित, जानिए कब और कहां होना था आगाज ?

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा में बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल 2025 सीजन के बाद अब बंगाल प्रो टी20 लीग को भी स्थागित कर दिया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Match called off after blackout in Dharamshala

आईपीएल मैच रोके जाने के बाद धर्मशाला का मैदान

Highlights:

बंगाल प्रो टी20 लीग हुई स्थगित

आईपीएल 2025 सीजन भी एक सप्ताह के लिए रुका

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा में बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल 2025 सीजन को जहां एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं भारत में होने वाले अन्य टूर्नामेंट भी धीरे-धीरे इसके चलते स्थगित हो रहे हैं. जिसमें नीरज चोपड़ा क्लासिक  टूर्नामेंट के बाद  अब बंगाल में होने वाली बंगाल प्रो टी20 लीग को भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. 


 बंगाल प्रो टी20 लीग भी हुई स्थगित 


बंगाल में होने वाली बंगाल प्रो टी20 लीग की बात करें तो इसके वीमेंस एडिशन का आगाज 16 मई से होना था और चार जून को इसका फाइनल खेला जाना था. जबकि इसके बाद पुरुषों की बंगाल प्रो टी20 लीग का आगाज चार जून को होना था जबकि ये टूर्नामेंट 21 जून तक खेला जाना था. क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ़ बंगाल (कैब) ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी हितधारकों और बीसीसीआई से बातचीत करने के बाद इसे स्थगित करने का फैसला किया गया है. 


कैब ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया, 

इस कठिन समय में कैब राष्ट्र के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा हुआ है. हम भारत सरकार के प्रयासों का तहे दिल से समर्थन करते हैं और हमारे सशस्त्र बलों के साहस और समर्पण को सलाम करते हैं, जिनकी ऑपरेशन सिंदूर के तहत अटूट सेवा सभी भारतीयों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है.


कैब ने आगे बताया कि क्रिकेट ने हमेशा हमें जोड़ने का प्रयास किया है, लेकिन ऐसे क्षणों में हमें याद दिलाया जाता है कि हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य देश के प्रति है. कैब राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के सिद्धांतों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम जो भी कदम उठाएंगे वो उसके प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने पर संजय मांजरेकर ने कसा तंज, कहा - ओपनर के दिन समाप्त और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share