भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा में बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल 2025 सीजन को जहां एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं भारत में होने वाले अन्य टूर्नामेंट भी धीरे-धीरे इसके चलते स्थगित हो रहे हैं. जिसमें नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट के बाद अब बंगाल में होने वाली बंगाल प्रो टी20 लीग को भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
बंगाल प्रो टी20 लीग भी हुई स्थगित
बंगाल में होने वाली बंगाल प्रो टी20 लीग की बात करें तो इसके वीमेंस एडिशन का आगाज 16 मई से होना था और चार जून को इसका फाइनल खेला जाना था. जबकि इसके बाद पुरुषों की बंगाल प्रो टी20 लीग का आगाज चार जून को होना था जबकि ये टूर्नामेंट 21 जून तक खेला जाना था. क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ़ बंगाल (कैब) ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी हितधारकों और बीसीसीआई से बातचीत करने के बाद इसे स्थगित करने का फैसला किया गया है.
कैब ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया,
इस कठिन समय में कैब राष्ट्र के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा हुआ है. हम भारत सरकार के प्रयासों का तहे दिल से समर्थन करते हैं और हमारे सशस्त्र बलों के साहस और समर्पण को सलाम करते हैं, जिनकी ऑपरेशन सिंदूर के तहत अटूट सेवा सभी भारतीयों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है.
कैब ने आगे बताया कि क्रिकेट ने हमेशा हमें जोड़ने का प्रयास किया है, लेकिन ऐसे क्षणों में हमें याद दिलाया जाता है कि हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य देश के प्रति है. कैब राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के सिद्धांतों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम जो भी कदम उठाएंगे वो उसके प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाएगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT