क्रिकेट के मैदान पर 12 जनवरी को एक गजब का मुकाबला देखने को मिला. 50 ओवर के मैच में एक टीम ने 544 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में दूसरी टीम महज 19 रन पर सिमट गई और वह भी 25.4 ओवर खेलने के बाद. इससे उसे 544 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. यह मैच मुंबई और मणिपुर के बीच वीमेंस अंडर 19 वनडे ट्रॉफी में खेला गया. इसे मुंबई ने अपने नाम किया. उसकी तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज इरा जाधव ने धमाका किया और तिहरा शतक ठोक दिया. वह 346 रन बनाकर नाबाद रही.
ADVERTISEMENT
इरा इस पारी के जरिए वह अंडर 19 क्रिकेट वनडे मुकाबले में तिहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनी. इरा हालांकि अंडर 19 महिला क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की लिजेल ली के नाम है. उन्होंने 2010 में म्पुमालांगा के लिए खेलते हुए नाबाद 427 रन की पारी खेली थी.
मुंबई ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर
बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने रनों का पहाड़ खड़ा किया. इरा के तिहरे शतक और कप्तान हर्ली गाला के सैकड़े के दम पर उसने तीन विकेट 563 रन का स्कोर खड़ा किया. 14 साल की इरा ने 157 गेंद का सामना किया और 42 चौके व 16 छक्के लगाते हुए तिहरा शतक लगाया. इस पारी के जरिए उन्होंने महिला क्रिकेट में स्मृति मांधना के 224 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा. इरा ने कप्तान हर्ली के साथ दूसरे विकेट के लिए 274 रन की साझेदारी की. इसमें इरा ने 50 गेंद में 137 रन का योगदान दिया.
मुंबई की धमाकेदार बैटिंग के चलते मेघालय छह में से तीन गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन लुटाए. सबसे ज्यादा रन आवेशा की गेंदों पर गए. उनके 10 ओवर में 125 रन गए.
मेघालय की छह बल्लेबाज जीरो पर आउट
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेघालय की बल्लेबाजी ने पूरी तरह से समर्पण कर दिया. छह बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला. दहाई का आंकड़ा तो किसी से भी पार नहीं हुआ. विकेटकीपर बल्लेबाज एल सुचियांग तीन रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रही. मुंबई की तरफ से जीया मंडरावाडकर और ययाती ने तीन-तीन शिकार किए. जीया ने चार तो ययाती ने तीन रन देकर यह विकेट लिए. मेघालय की पारी में कुल 13 ओवर मेडन रहे.
- जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर बड़ा अपडेट, इतने महीने तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट, टीम इंडिया में खेलने से पहले करना होगा यह काम!
- 'मैं कपिल देव को गोली मारना चाहता था', योगराज सिंह का सनसनीखेज़ खुलासा, बोले- मैंने पिस्तौल निकाली, उसे दर्जनों गालियां दी और...