5 गेंद में चटकाए 5 विकेट! 26 साल के गेंदबाज का करिश्मा, 4 गेंद में चार शिकार कर पहले ही मचा चुका है धूम

एक टी20 टूर्नामेंट में आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने इतिहास रच दिया. उन्होंने लगातार पांच गेंद में पांच बल्लेबाजों को आउट कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

curtis campher

Story Highlights:

कर्टिस कैंफर ने आयरलैंड के एक टी20 टूर्नामेंट में लगातार 5 विकेट लिए.

कर्टिस कैंफर ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार चार गेंद में चार शिकार किए थे.

क्रिकेट में पांच गेंद में पांच विकेट लेने का कमाल 10 जुलाई को देखने को मिला. आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर ने एक टी20 ट्रॉफी में ऐसा किया. उन्होंने इंटर प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी में मंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ 2.3 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट चटकाए. ये सभी विकेट लगातार पांच गेंद पर आए लेकिन ये गेंदें दो अलग-अलग ओवर्स में बंटी हुई थी. इस मुकाबले में मंस्टर रेड्स ने 100 रन से जीत दर्ज की. कैंफर ने पहले बैटिंग में कमाल किया था और 24 गेंद में 44 रन की पारी खेली. इससे उनकी टीम ने सात विकेट पर 188 का स्कोर बनाया. फिर विरोधी टीम को 13.3 ओवर में 88 पर समेट दिया.

IND vs ENG: भारत के नाम हुआ विचित्र वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 कप्तानों मिलकर भी नहीं बचा पाए, टूटा 26 साल पुराना कीर्तिमान

कैंफर ने अपने दूसरे और तीसरे ओवर में लगातार पांच गेंद में पांच विकेट लिए. इससे वॉरियर्स की टीम पांच विकेट पर 87 से 88 रन पर निपट गई. कैंफर ने सबसे पहले अपने दूसरे और पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेरेड विल्सन को बोल्ड किया. अगली गेंद पर उन्होंने ग्राहम ह्यूम को एलबीडब्ल्यू करते हुए लगातार दूसरा विकेट लिया. इससे वे हैट्रिक पर आ गए. वे 14वां ओवर लेकर आए. इसमें पहली ही गेंद पर एंडी मैक्ब्रायन को डीप मिडविकेट पर कैच कराया और हैट्रिक पूरी की. अगली गेंद पर 19वें नंबर पर बैटिंग को आए रॉबी मिलर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. आखिरी बल्लेबाज जॉश विल्सन को बोल्ड कर कैंफर ने पांच विकेट पूरे किए. 

कैंफर से पहले भी हो चुकी है लगातार 5 विकेट की घटना

 

कैंफर का पांच गेंद में पांच विकेट लेना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली घटना नहीं है. जिम्बाब्वे महिला क्रिकेटर केलिस न्धलोवु ने 2024 में घरेलू टी20 टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे अंडर 19 की ओर से खेलते हुए ईगल्स टीम के खिलाफ ऐसा किया था.

कैंफर ने लगातार 4 गेंद में ले रखे हैं 4 विकेट

 

26 साल के कैंफर ऐसे गेंदबाजों में से हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में चार गेंद में चार विकेट लेने का करिश्मा कर रखा है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नेदरलैंड्स के खिलाफ ऐसा किया था. उनके अलावा श्रीलंका के लसित मलिंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान ने चार गेंद में चार विकेट निकाल रखे हैं. मलिंगा ने वनडे इंटरनेशनल में भी लगातार चार गेंद में चार बल्लेबाजों को आउट किया था.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार खिलाड़ी को मिली कमान, खेले जाएंगे 7 मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share