क्या टीम इंडिया वाशिंगटन सुंदर का गलत इस्तेमाल कर रही है? IPL कोच का बड़ा बयान

वाशिंगटन सुंदर को लेकर आशीष नेहरा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो अभी भी सीख रहे हैं. वो सालों से सिस्टम में हैं लेकिन टीम कॉम्बिनेशन की वजह से ज्यादा नहीं खेल पाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते वाशिंगटन सुंदर

Story Highlights:

आशीष नेहरा ने वाशिंगटन सुंदर का सपोर्ट किया है

नेहरा ने कहा कि सुंदर सालों से सिस्टम में हैं

पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए वॉशिंगटन सुंदर सिर्फ 6 मैच ही खेल पाए थे. टीम का कॉम्बिनेशन फिक्स होने की वजह से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. लेकिन अब टीम के हेड कोच आशीष नेहरा ने साफ कह दिया है कि, अगर वॉशिंगटन फिट रहे तो इस बार उन्हें बहुत ज्यादा खेलने का मौका मिलेगा. लोग अक्सर कन्फ्यूज रहते हैं कि वॉशिंगटन असल में बल्लेबाज हैं, गेंदबाज हैं या ऑलराउंडर. लेकिन नेहरा को कोई कन्फ्यूजन नहीं है. उनके लिए वॉशिंगटन पहले नंबर के बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली को गूगल सर्च में पछाड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी का रिएक्शन आया सामने

नेहरा का बड़ा बयान

नेहरा ने कहा, “मेरे लिए वॉशिंगटन सुंदर सबसे पहले एक टॉप क्लास बल्लेबाज हैं. वो नंबर-1 से लेकर 6-7 तक कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं. इतनी काबिलियत है उनमें. और हां, अगर पिच पर थोड़ी मदद मिल रही हो तो वो पूरा पैकेज बन जाते हैं. वो बल्ले से रन और ऑफ-स्पिन से भी विकेट लेते हैं.

सुंदर सालों से सिस्टम में नहीं हैं: नेहरा

बता दें कि, शुरुआती दिनों में तो उन्होंने नई गेंद से पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी. सब टीम पर निर्भर करता है कि वो उनका कैसे इस्तेमाल करना चाहते हैं. वॉशिंगटन अभी तक पूरी तरह तैयार नहीं हुए हैं. उन्हें अभी आसमान छूना है. सुंदर अभी और बेहतर होते जाएंगे.” नेहरा ने आगे बताया, “वॉशिंगटन अभी सिर्फ 25-26 साल के हैं, लेकिन कई सालों से सिस्टम में हैं. अब उनका अनुभव सामने आ रहा है. पिछले साल टीम कॉम्बिनेशन की वजह से ज्यादा खेल नहीं पाए थे.

लेकिन अगले साल उम्मीद है कि वो फॉर्म में रहेंगे और पिछले सीजन से कहीं ज्यादा मैच खेलते नजर आएंगे.” बता दें कि फैंस को एक बार फिर उम्मीद है कि वाशिंगटन सुंदर गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2026 सीजन में कमाल दिखाएंगे.

रिटेन किए गए प्लेयर्स: शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गुरनूर बराड़, साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स

GT के 21 साल के बैटर का SMAT में कहर, झारखंड को दिलाई बड़ी जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share