इटली की टीम ने अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करके इतिहास रच दिया है. इटली ने पहली बार आईसीसी इवेंट के लिए क्वालिफाई किया है. इटली ने टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 के जरिए इस टूर्नामेंट का टिकट हासिल किया. इटली ने अपने आखिरी क्वालीफायर में नेदरलैंड्स के हाथों 9 विकेट से हार के बावजूद क्वालिफाई कर लिया.
ADVERTISEMENT
MLC 2025: कायरन पोलार्ड ने सुपर किंग्स के मुंह से छीनी जीत, 7 विकेट से हराकर MI न्यूयॉर्क को फाइनल में पहुंचाया, अब वाशिंगटन फ्रीडम से भिड़ंत
टीम ने नेट रनरेट के आधार पर जर्सी को पछाड़कर टिकट हासिल किया. जर्सी ने अपने आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को एक विकेट से हराकर लटफेर किया. उनके भी इटली के बराकर पांच अंक थे, मगर नेट रनरेट में पिछड़ने के कारण वह क्वालिफाई नहीं कर पाई. वहीं नेदरलैंड्स छह अंकों के साथ टॉप पर रही. अपने आखिरी क्वालीफाइंग मैच में इटली पर नौ विकेट से जीत दर्ज करके नेदरलैंड्स की टीम टॉप पर रही और इसके साथ उसने भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
इटली का सफर
इटली ने 9 जुलाई को यूरोपीय क्वालीफायर्स में सनसनीखेज उलटफेर करते हुए उस वक्त दुनिय को चौंका दिया, जब उसने स्कॉटलैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर अपनी क्वालीफिकेशन की उम्मीदें बरकरार रखीं. यूरोपीय सर्किट में ऐतिहासिक रूप से बेहतर टीम के खिलाफ इटली ने बहादुरी के साथ चुनौती का सामना किया.
इटली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाए. 135 रन के जवाब में उतरी नेदरलैंड्स की टीम ने 16.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. मैक्स ओ'डॉड ने 42 गेंदों में नॉटाउट 47 रन औरा स्कॅट एडवर्ड्स ने 31 गेंदों में नॉटआउट 37 रन बनाए. इटली ने अपने पहले मैच में ग्वेर्नसे को हराया था, जबकि जर्सी के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. नेदरलैंड्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में उन्हें हार मिली.
'मैं अब 21-22 साल का नहीं रहा कि...', जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में फाइफर का क्यों नहीं मनाया जश्न? भारतीय स्टार ने किया खुलासा
ADVERTISEMENT