42 साल के लेजेंड्री तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को टी20 कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इंग्लैंड के टी20 टूर्नामेंट यानी की द हंड्रेड में अब एंडरसन खेलते हुए नजर आएंगे. पहली बार वो अपने करियर में इसमें हिस्सा लेंगे. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने उन्हें वाइल्डकार्ड ड्रॉफ्ट के तहत चुना है. ऐसे में एंडरसन जैसे ही मैदान पर उतरेंगे वो हंड्रेड में खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे. द हंड्रेड की शुरुआत 5 अगस्त से होगी और 31 अगस्त तक चलेगी.
ADVERTISEMENT
World Cup 2025 के वॉर्म अप मैचों के शेड्यूल का ऐलान, इन चार वेन्यू पर होंगे 9 मैच, इन 3 देशों से खेलेगी भारत की 2 टीमें, देखिए पूरा कार्यक्रम
एंडरसन के साथ खेल चुके खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा
एंडरसन जिस टीम में जा रहे हैं, उस टीम का हिस्सा जोस बटलर भी हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के गेंदबाज जोश टंग भी टीम में रहेंगे. वहीं इस टीम में और भी कई बड़े नाम हैं जिसमें हेनरी क्लासेन, नूर अहमद और रचिन रवींद्र का नाम शामिल है. इससे पहले एंडरसन ने 11 साल का इंतजार उस वक्त खत्म किया था जब उन्हें टी20 ब्लास्ट में लैंकाशर के लिए चुना गया था. इस दौरान एंडरसन ने 8 मैच खेले और 14 विकेट लिए थे. एंडरसन की इकॉनमी 7.75 के भीतर थी.
एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट से पिछले साल ही रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में इस गेंदबाज के पास फ्रेंचाइज टी20 लीग में एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका है. एंडरसन ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए भी अपना नाम दिया था लेकिन उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया था. एंडरसन ने अब तक कुल 52 टी20 मैच खेले हैं. वहीं इस फॉर्मेट में उन्होंने 55 विकेट लिए हैं. एंडरसन साल 2007 और 2009 के बीच 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और 18 विकेट ले चुके हैं.
लेजेंड्री तेज गेंदबाज काउंटी चैंपियनशिप के दौरान भी शानदार फॉर्म में था. इस दौरान इस गेंदबाज ने 3 मैचों में 11 विकेट लिए थे. एंडरसन ने जब क्रिकेट से रिटायरमेंट ली तब उन्होंने इस खेल को इंग्लैंड के ऑल टाइम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर छोड़ा. 188 टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 704 विकेट लिए. वहीं 194 वनडे में उन्होंने 269 विकेट लिए.
मैनचेस्टर ओरिजिनल टीम:
जोस बटलर, नूर अहमद, फिल साल्ट, जेम्स एंडरसन, रचिन रवींद्र, लुईस ग्रेगरी, बेन मैककिनी, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज गार्टन, मैटी हर्स्ट, जोश टंग, स्कॉट करी, टॉम हार्टले, सन्नी बेकर, टॉम एस्पिनवॉल
वैभव सूर्यवंशी का फिर धमाल, इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में उड़ाई फिफ्टी, सस्ते में पवेलियन लौटे म्हात्रे
ADVERTISEMENT