इंग्लैंड के लेजेंड्री तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है. जेम्स एंडरसन अब द मेंस हंड्रेड कॉम्पिटिशन में विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज पेसर बन चुके हैं. दाहिने हाथ के गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 704 विकेट और वनडे में 269 विकेट लेकर रिटायर हुए थे. ऐसे में मंगलवार को उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए 30वें लीग मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ लीड्स में 2 विकेट हासिल किए.
ADVERTISEMENT
कैंसर से जूझ रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान माइकल क्लार्क, हॉस्पिटल से दी हेल्थ अपडेट
एंडरसन ने 6 अगस्त 2025 को द हंड्रेड में अपना डेब्यू किया था. इस तरह सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी के तौर पर विकेट लेने के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर माइकल होगन का रिकॉर्ड तोड़ा. होगन ने 41 साल और 86 दिन की उम्र में साल 2022 में द हंड्रेड में विकेट लिया था.
बता दें कि द हंड्रेड में जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा उम्र में विकेट लिया है वो इमरान ताहिर हैं. इमरान ताहिर हालांकि पहले स्पिनर हैं और एंडरसन पहले पेसर. ताहिर ने जब विकेट लिया था तब उन्होंने 43 साल और 145 दिन की उम्र में साल 2022 एडिशन में विकेट लिया था.
द हंड्रेड में विकेट लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी
इमरान ताहिर- साउथ अफ्रीका- 43 साल, 145 दिन- साल 2022
जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड- 43 साल, 27 दिन, 2025
माइकल होगन- ऑस्ट्रेलिया- 41 साल, 86 दिन, 2022
बता दें कि एंडरसन द हंड्रेड के पहले दो मैचों में विकेट नहीं ले पाए थे. लेकिन लीड्स में उन्होंने सबसे पहले दाविद मलान को आउट किया और फिर उन्होंने जोस बटलर का विकेट लिया. इंग्लैंड के पूर्व पेसर ने कुल 20 गेंदे फेंकी लेकिन इसके बाद वो और कोई विकेट नहीं ले पाए. अंत में उनका आंकड़ा 30 रन देकर 2 विकेट था.
बता दें कि मैनेचेस्टर ओरिजिनल्स ने अंत में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 100 गेंदों पर सिर्फ 139 रन ही बनाने दिए. अंत में बटलर के 37 गेंदों पर 70 रन की बदौलत मैनेचेस्टर की टीम ने 140 रन का लक्ष्य 84 गेंदों पर हासिल कर लिया. बटलर के अलावा रचिन ने 23 गेंदों पर 47 रन ठोके. इसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए.
चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास के बाद युवा खिलाड़ियों को दिया 'गुरुमंत्र', IPL जैसी लीग्स का महत्व बताते हुए, कहा - तुम कभी भी...
ADVERTISEMENT