जसप्रीत बुमराह समेत दो भारतीय धुरंधर बने दुनिया के बेस्‍ट क्रिकेटर, सिर पर सजा सबसे खास ताज

Wisden Cricketers Almanack 2025 awards: जसप्रीत बुमराह और स्मृति मांधना को क्रिकेट के बेस्‍ट क्रिकेटर के रूप में चुना गया है. विजडन क्रिकेटर्स अलमनैक के 2025 एडिशन में भारत के सभी फॉर्मेट के तेज गेंदबाज बुमराह का दुनिया के लीडिंग मैंस क्रिकेटर चुना गया है

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने भारत को टी20 वर्ल्‍ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

स्‍मृति मांधना ने साल 2024 में 1659 रन बनाए थे.

जसप्रीत बुमराह और स्मृति मांधना को क्रिकेट के बेस्‍ट क्रिकेटर के रूप में चुना गया है. मंगलवार को पब्लिश विजडन क्रिकेटर्स अलमनैक के 2025 एडिशन में भारत के सभी फॉर्मेट के तेज गेंदबाज बुमराह का दुनिया के लीडिंग मैंस क्रिकेटर चुना गया है. वहीं मंधाना को लीडिंग विमंस क्रिकेटर चुना गया है.मांधना ने दूसरी बार यह अवॉर्ड जीता है और वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला है. 2018 में भी उन्‍हें यह सम्‍मान जीता था. दोनों को साल 2024 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है.बुमराह का भारत के टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के अभियान में सबसे बड़ा स्‍थान था. वह प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. उन्‍होंने पिछले साल 20 से कम औसत से 200 विकेट लेने वाले इतिहास के पहले टेस्ट गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया था.

ये भी पढ़ें-  LSG vs DC Today Match Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बराबर अंक, जानें आज का IPL मैच जीतकर कौन बढ़ सकता है आगे?

विजडन के एडिटर लॉरेंस बूथ ने उन्हें 'सिम्‍पली साल का सितारा' बताया.कुल मिलाकर उन्होंने 15 से कम औसत से 71 टेस्ट विकेट लिए, जबकि जून में टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत को जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह के कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए थे. 

मांधना का प्रदर्शन

मांधना ने 2024 में सभी फॉर्मेट में 1659 रन बनाए. वह इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर साल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं, जिसमें चार वनडे शतक शामिल हैं. जो एक और रिकॉर्ड है. उन्होंने जून में साउथ अफ्रीका पर दस विकेट की जीत में शतक लगाया था.

निकोलस पूरन को दुनिया के लीडिंग टी20 खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. विजडन ने साल के 5 बेस्‍ट क्रिकेटरों के नाम का भी ऐलान किया. यह एक ऐसा अवॉर्ड है, जिसे एक खिलाड़ी अपने करियर में सिर्फ एक बार जीत सकता है.इंग्लिश होमत सीजन के दौरान प्रदर्शन के आधार में प्‍लेयर्स को इस अवॉर्ड के लिए चुना जाता है.  सरे को लगातार तीसरी बार काउंटी चैम्पियनशिप खिताब दिलाने में मदद करने वाले तीन खिलाड़ियों  गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ और डैन वॉरॉल  साल कें 5 बेस्‍ट क्रिकेटर्स में शामिल किया गया है, जबकि हैम्पशर के लियम डॉसन और इंग्लैंड की महिला टीम की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन भी इस सूची में शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें-   LSG vs DC Predicted Playing XI: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए विदेशी खिलाड़ी का डेब्‍यू तो लखनऊ में भी एक बदलाव, जानें क्‍या हो सकती है दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share