चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह की NCA से पहली तस्वीर आई सामने, रिकवरी के लिए इस तरह कर रहे हैं मेहनत

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं. इस बीच बुमराह ने एनसीए से अपनी पहली फोटो शेयर की है जिसमें वो जिम में नजर आ रहे हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

ट्रेनिंग के दौरान गेंदबाजी करते जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर है

बुमराह ने इस बीच अपनी पहली फोटो शेयर की है

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम से बाहर हो चुके हैं. बाहर होने के बाद बुमराह की पहली तस्वीर बाहर आई है. बुमराह को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेन करते देखा गया. दिग्गज खिलाड़ी पीठ की दिक्कत के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ है और उनकी जगह हर्षित राणा को टीम के भीतर शामिल किया गया है. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और यही कारण था कि वो बाहर हो गए. बुमराह ने इस दौरान फैसला लिया कि वो दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करेंगे. 

बुमराह ने शेयर की पहली फोटो

बुमराह की चोट के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को उम्मीद थी कि उनकी तीसरे वनडे में वापसी होगी लेकिन गेंदबाज अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाया जिसके चलते अंत में बोर्ड को उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना पड़ा. इस बीच बुमराह ने अपनी ट्रेनिंग सेशन का एक फोटो शेयर किया है जिसमें वो एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वो फिर से खुद को तैयार कर रहे हैं.

बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. और 15 विकेट के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इस गेंदबाज ने 8 मैचों में कुल 15 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.17 की थी. वहीं औसत 8.26. टीम इंडिया की जीत के बाद बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. 

इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह के न होने से टीम को बड़ा झटका लगेगा. इस गेंदबाज को हाल ही में आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था. बुमराह ने साल 2024 में कुल 71 विकेट लिए थे. इस गेंदबाज ने खुद को टी20 और टेस्ट में साबित किया था. ऐसे में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके पास 50 ओवर फॉर्मेट में भी खुद को साबित करने का मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पेस अटैक की जिम्मेदारी अब मोम्मद शमी पर है.

ये भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को जोर का झटका, तीन खिलाड़ियों को ICC ने दी तगड़ी सजा, जानिए क्यों

RCB ने कप्तानी के लिए IPL 2025 ऑक्शन में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं खरीदा? फ्रेंचाइज डायरेक्टर बोले- हम चाहते थे कि...

Champions Trophy के इतिहास का पहला ख़िताब किसने जीता और पिछली बार कौन बना चैंपियन, जानिए कैसे भारत को मिली थी करारी हार? 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share