बुमराह के सामने डॉन ब्रैडमैन भी नहीं टिकते, 99 का औसत तो दूर की बात, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने ये क्या कह दिया ?

Jasprit Bumrah vs Don Bradman : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बुमराह की तारीफ करते हुए सर डॉन ब्रैडमैन को लेकर कहा कि उनका भी औसत इस गेंदबाज के सामने 99.9 का नहीं होता.

Profile

Shubham Pandey

Don Bradman, Jasprit Bumrah

डॉन ब्रैडमैन और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

Jasprit Bumrah vs Don Bradman : बुमराह के कायल एडम गिलक्रिस्ट

Jasprit Bumrah vs Don Bradman : डॉन ब्रैडमैन को बताया कमतर

Jasprit Bumrah vs Don Bradman : डॉन ब्रैडमैन को भी टक्कर देते बुमराह

Jasprit Bumrah vs Don Bradman : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने अकेले कहर बरपा दिया. बुमराह ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान सबसे अधिक 32 विकेट झटके और उनको प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया. बुमराह के अलावा लेकिन टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज असर नहीं छोड़ सका, जिससे भारत को अंत में सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. अब ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बुमराह की तारीफ करते हुए सर डॉन ब्रैडमैन को लेकर कहा कि उनका भी औसत इस गेंदबाज के सामने 99.9 का नहीं होता. 

 

एडम गिलक्रिस्ट ने सर डॉन ब्रैडमैन को लेकर क्या कहा ?


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके नाम क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और टेस्ट क्रिकेट में 99.99 के उनके औसत के मुकाम को आज तक कोई भी बल्लेबाज हासिल नहीं कर सका है. लेकिन गिलक्रिस्ट का मानना है कि अगर बुमराह उनके समय में होते तो वो ये रिकॉर्ड कायम नहीं कर पाते. 


एडम गिलक्रिस्ट ने क्लब फेयरी पॉडकास्ट में कहा,

मैं जसप्रीत बुमराह को रेटिंग नहीं दे सकता क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी रेटिंग के लिए कोई नंबर ही नहीं है. वह गेंदों के कमाल से ब्रैडमैन को भी टक्कर देते. उनका 99 का जो औसत है बहुत नीचे होता, अगर वो बुमराह का सामना करते. मैं ब्रैडमैन को बुमराह के सामने 35 (बल्लेबाजी औसत) दूंगा. आपके पास उसके लिए पर्याप्त उच्च ईनाम नहीं हो सकता. 


बता दें कि टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में 13.06 की औसत से 32 विकेट झटके और 76 रन देकर छह विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. अब बुमराह जल्द से जल्द फिट होकर टीम इंडिया के लिए अगले माह होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कहर बरपाना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy की टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले स्टार बल्लेबाज चोटिल, पसली में हुआ फ्रेक्चर, ऑस्ट्रेलिया से आने पर खुलासा

रोहित-कोहली की अटकलों के बीच यह सूरमा खिलाड़ी खेलेगा रणजी ट्रॉफी, टीम और कोच को दी इत्तिला, लगा चुका है रनों का अंबार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share