झारखंड के बल्लेबाज ने ठोके 400 रन, 23 साल की उम्र में 43 चौकों और सात छक्कों वाली पारी से रचा इतिहास

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी 2025-26 में झारखंड की कप्तानी कर रहे राजन दीप ने कमाल किया और नाबाद 400 रन की पारी खेली. वे इस टूर्नामेंट में इस तरह की पारी खेलने वाले दूसरे ही बल्लेबाज हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

राजन दीप सिंह झारखंड के क्रिकेटर हैं. (Photo: Instagram)

Story Highlights:

राजन दीप ने 387 गेंद का सामना किया और 400 रन बनाए.

राजन दीप ने 400 में से 214 रन चौके-छक्कों से पूरे किए.

झारखंड के बल्लेबाज राजन दीप ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में 24 जनवरी को 400 रन की पारी खेली. उन्होंने मेघालय के खिलाफ यह कमाल किया. झारखंड की कप्तानी करते हुए राजन दीप ने नाबाद 400 रन बनाए. यह कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में केवल दूसरा ही 400 रन का व्यक्तिगत स्कोर है. उनसे पहले 2024-25 के सीजन में हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने ऐसा किया था. उन्होंने मुंबई के खिलाफ नवंबर 2024 में 465 गेंद में 428 रन बनाए थे.

T20WC 2026 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, रिजवान बाहर तो बाबर आजम का क्या हुआ ?

राजन ने 387 गेंद का सामना किया और 43 चौके व सात छक्के लगाते हुए नाबाद 400 रन बनाए. उनकी पारी में 214 रन चौके-छक्कों से आए. उनके अलावा नकुल यादव ने 113, नितिन पांडे ने नाबाद 58 और कुनैन कुरैशी ने 53 रन बनाए. इससे झारखंड ने पहली पारी को पांच विकेट पर 700 रन बनाकर घोषित कर दिया. मेघालय इतने बड़े स्कोर के सामने नहीं टिक सका. उसकी पहली पारी 102 रन तक चली तो दूसरी में 261 रन बने. पहली पारी में अमित कुमार ने सात विकेट लिए तो दूसरी में तनीश ने सर्वाधिक तीन शिकार किए. इससे झारखंड ने पारी और 337 रन से जीत हासिल की.

झारखंड की पारी में छाए रहे राजन दीप

 

पहले बैटिंग करते हुए झारखंड का आगाज अच्छा नहीं रहा था. 30 रन के स्कोर पर उसके ओपनर्स पवेलियन लौट गए थे. लेकिन राजन और नकुल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 276 रन की साझेदारी की. इससे झारखंड की टीम मजबूत स्थिति में आ गई. इसके बाद राजन का जलवा रहा और उन्होंने तेजी से रन जुटाए. उन्हें रोकने के लिए मेघालय की ओर से 10 खिलाड़ियों ने बॉलिंग की लेकिन कोई भी राजन को आउट नहीं कर सका. राजन ने चौथे विकेट के लिए शुभ शर्मा के साथ 63, कुरैशी के साथ 155 और पांडे के साथ नाबाद 173 रन की साझेदारी की.

राजन 400 या इससे ज्यादा की पारी खेलने वाले 30वें भारतीय बल्लेबाज हैं. वहीं कुल मिलाकर क्रिकेट में यह 80वीं घटना है.

बांग्लादेश का साथ देने वाले पाकिस्तान को ICC की धमकी, बॉयकॉट किया तो सब खत्म

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share