न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब रिटायरमेंट के बाद केन विलियमसन ने एक बड़ा कदम उठाया और वह आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंटस फ्रेंचाइज से जुड़ चुके हैं. विलियमसन सुपर जायंट्स की साउथ अफ्रीका में एसएस टी20 लीग खेलने वाली डरबन सुपर जायंट्स में फिर से वापस आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
किस टीम से जुड़े केन विलियमसन ?
एसए टी20 लीग में संजीव गोयनका की टीम का नाम डरबन सुपर जायंट्स है. इस टीम के लिए साल 2025 में खेलने के बाद केन विलियमसन ने फिर से खेलने का फैसला किया है. जबकि विलियमसन के वापस आने से बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम को झटका लगा और उनको टीम से बाहर होना पड़ा.
विलियमसन के चलते कौन बाहर हुआ ?
बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम को डरबन की टीम ने 28 हजार यूएस डॉलर (करीब 25 लाख रुपये) की रकम से शामिल किया था. इसके चलते वह बांग्लादेश से एसए 20 लीग खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनते लेकिन विलियमसन के आने से अब ये इतिहास बनते रह गया. डरबन के मैनेजमेंट ने स्पिन डिपार्टमेंट के बजाए अपनी बैटिंग को और मजबूत करने पर ध्यान दिया.
केन विलियमसन खेलेंगे एसए 20 लीग
केन विलियमसन पिछले सीजन भी इस टीम से खेले थे. साल 2025 सीजन में विलियमस ने डरबन के लिए आठ मैचों में 46.60 की औसत से 233 रन बनाए और टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक थे. लेकन डरबन का बीता सीजन काफी खराब गया और उनकी टीम ने आठ टीमों के बीच सबसे निचले पायदान पर फिनिश किया था.
IPL 2026 के लिए किस टीम में हैं विलियमसन ?
दो नवंबर को टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने वाले विलीयमसन सिर्फ डरबन ही नहीं बल्कि आईपीएल में मेन टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का भी हिस्सा हैं. विलियमसन लखनऊ की टीम में आईपीएल 2026 के दौरान रणनीतिक सलाहकार की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
संजू सैमसन चले चेन्नई सुपर किंग्स! बड़े खिलाड़ी के बदले रॉयल्स से डील की तैयारी
IND A vs SA A: साउथ अफ्रीकी कप्तान ने शतक ठोककर भारतीय टीम को किया परेशान
ADVERTISEMENT










