संजू सैमसन पर कमेंट करना भारत के वर्ल्‍ड कप विनर खिलाड़ी को पड़ा भारी, कारण बताओ नोटिस भेजन के बाद केरल क्रिकेट एसोएिसशन ने दिया बड़ा बयान

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्ल्‍ड कप विनर एस श्रीसंत के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

संजू सैमसन

Highlights:

एस श्रीसंत ने संजू सैमसन का किया था सपोर्ट.

अब श्रीसंत को एसोसिएशन ने भेजा नोटिस.

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्ल्‍ड कप विनर एस श्रीसंत के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.केसीए ने आरोप लगाया है कि श्रीसंत ने केरल मीडिया आउटलेट मलयालम टीवी चैनल  के साथ एक इंटरव्‍यम के दौरान एसोसिएशन  के बारे में झूठे और अपमानजनक बयान दिया. यह विवाद सैमसन के सेलेक्‍शन या नॉन सेलेक्‍शन के आसपास है. हालांकि केसीए ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि श्रीसंत को नोटिस का सैमसन मामले से कुछ लेना देना नहीं है.उन्हें यह नोटिस इस संघ के खिलाफ झूठ और अपमानजनक टिप्पणियों के लिए भेजा गया है. 

श्रीसंत ने टीवी चर्चा के दौरान कथित तौर पर सैमसन को समर्थन देने का वादा किया.उन्होंने सैमसन को राज्य की टीम में नहीं चुने जाने को लेकर केसीए को कटघरे में खड़ा करते हुए उनकी और केरल के अन्य खिलाड़ियों की बचाने की कसम खाई थी. श्रीसंत ने यह टिप्पणी उस समय की,जब राज्य क्रिकेट बोर्ड भारतीय टी20 टीम के विकेटकीपर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम से बाहर करने पर आलोचना का सामना कर रहा है.

एसोसिएशन का श्रीसंत पर बयान

ऐसा माना जा रहा है कि इससे भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए चुने जाने की उनकी संभावना प्रभावित हुई है. केसीए ने यह भी कहा कि पूर्व तेज गेंदबाज को अभी तक मैच फिक्सिंग मामले से बरी नहीं किया गया है. केसीए ने कहा कि श्रीसंत केरल क्रिकेट लीग फ्रेंचाइजी के सह-मालिक है और केसीए के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी इससे जुड़े अनुबंध का उल्लंघन है. बयान में कहा गया- 

 केरल क्रिकेट संघ हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहा है. 

राज्य क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उसने मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना करने वाले श्रीसंत को पूरा समर्थन दिया था.बयान के मुताबिक-

श्रीसंत की तरह किसी को केरल के खिलाड़ियों को बचाने की जरूरत नहीं है. 

ये भी पढ़ें

RCB की तेज गेंदबाज ने WPL 2025 से क्‍यों लिया नाम वापस? इंग्लिश स्‍टार ने खुद किया खुलासा

Ranji Trophy क्वार्टर फाइनल में इन 8 टीमों में टक्कर, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रहाणे, पुजारा, साई सुदर्शन पर रहेंगी नज़रें, जानिए कौन-कहां खेलेगा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share