कायरन पोलार्ड ने ऑलराउंड प्रदर्शन करके एमआई न्यूयॉर्क को मेजर लीग क्रिकेट 2025 के प्लेऑफ के करीब पहुंचा दिया है. लीग के 27वें मुकाबले में पोलार्ड के दम पर न्यूयॉर्क ने लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स को छह रन से मात देकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बचा लिया था. दिन के 28वें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने सिएटल ओर्कास को 51 रन से हराकर लीग से लगभग बाहर कर दिया है. ओर्कास की हार से न्यूयॉर्क की टीम प्लेऑफ में एंट्री करने की दहलीज पर पहुंच गई है.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड क्या अब भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ कराना चाहेगा? 608 रन का टारगेट देखने के बाद कोच बोले- हम इतने मूर्ख नहीं है कि...
न्यूयॉर्क ने नाइट राइडर्स को 143 रन का टारगेट दिया था, जिसमें जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 4 विकेट पर 36 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ही न्यूयॉर्क के 9 मैचों में ओर्कास के बराबर छह अंक हो गए. हालांकि नेट रन रेट बेहतर होने के कारण न्यूयॉर्क ओर्कास से पाइंट टेबल में एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर है. ओर्कास अगर सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीत जाती तो वह न्यूयॉर्क के लिए आगे का सफर मुश्किल हो जाता.
कायरन पोलार्ड रहे प्लेयर ऑफ द मैच
न्यूयॉर्क को अब अपना आखिरी लीग मैच प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी वाशिंगटन फ्रीडम के साथ खेलना है. जबकि ओर्कास ने अपने सभी मैच खेल लिए है. न्यूयॉर्क की जीत के असली हीरो कायरन पोलार्ड रहे, जिन्होंने पहले 36 गेंदों में 50 रन बनाए, फिर 12 रन पर शेरफेन रदरफोर्ड का बड़ा विकेट लिया. नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा 59 रन उन्मुक्त चंद ने बनाए.
सुपर किंग्स ने ओर्कास को किया लगभग बाहर
दिन के अगले मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने ओर्कास को 51 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 188 रन बनाए थे. 189 रन के जवाब में ओर्कास की टीम 18.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई. सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 2 गेंदों में 91 रन उड़ाए. उनके अलावा शुभम रंजने ने 41 गेंदों में 65 रन बनाए. ओर्कास के लिए सबसे ज्यादा 35 काइल मेयर्स ने बनाए.
'इतिहास दोबारा लिख रहे हो', विराट कोहली ने शुभमन गिल को बताया 'स्टार बॉय', डबल सेंचुरी के बाद सेंचुरी ठोकने पर कप्तान के लिए लिखा स्पेशल मैसेज
ADVERTISEMENT