वेस्टइंडीज में जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 23वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को गयाना अमेजन वॉरियर्स के सामने तीन विकेट से करारी हार मिली. नाइट राइडर्स के लिए कायरन पोलार्ड ने अंत में 18 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के से 54 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 167 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में गयाना के लिए शे हॉप (53) और शिमरोन हेटमायर (49) ने ताबड़तोड़ बैटिंग का नजारा पेश किया. जिससे गयाना की टीम ने सात विकेट पर 168 रन बनाने के साथ तीन विकेट से एक गेंद पहले जीत दर्ज कर ली.
ADVERTISEMENT
पोलार्ड का बवाल लेकिन कार्टी की धीमी पारी
प्रोविडेंस के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत सही नहीं रही. उसके सलामी बल्लेबाज सस्ते में चलते बने. जिससे टीम के एक समय 39 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद केसी कार्टी ने धीमी बल्लेबाजी से 34 गेंद में 29 रन बनाए तो अंत में कायरन पोलार्ड ने 18 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के से 54 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि डैरेन ब्रावो ने 35 गेंद में 33 रन बनाए. इन दोनों की मदद से नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन ही बना सकी.
ड्वेन प्रिटोरियस ने अंत में दिलाई जीत
वहीं 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना के बहे 14 रन पर दो विकेट गिर गए थे. लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले शे हॉप ने 46 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 53 रन बनाए तो शिमरोन हेटमायर ने 30 गेंद में दो चौके और चार छक्के से 49 रन की पारी खेली. इसके बाद रही सही कसर अंत में ड्वेन प्रिटोरियस ने पूरी करते हुए 14 गेंद में तीन छक्के से 26 रन नाबाद बनाकर पूरी कर दी. इन तीनों बल्लेबाजों की मदद से गयाना ने 19.5 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. जिससे गयाना ने छठे मैच में चौथी जीत दर्ज की और वह छह टीमों की अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं नाइट राइडर्स नौ में छह जीत के साथ दूसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें :-
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का कैसा है माहौल? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा - मैं इन लड़कों को...
ZIM vs SL: एशिया कप से पहले श्रीलंका 12वें नंबर की टीम जिम्बाब्वे से हारा, बनाया दूसरा सबसे छोटा स्कोर, 3 बल्लेबाज जा सके दहाई
ADVERTISEMENT