NZ vs WI: न्यूजीलैंड पर फिर पड़ी चोट की मार, ढाई साल बाद खेल रहे पेसर का कंधा उतरा, पहले टेस्ट में गंवाए थे 3 खिलाड़ी

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट में तीन खिलाड़ियों को चोट की वजह से गंवा दिया था. इनमें मैट हेनरी और नाथन स्मिथ शामिल थे. वहीं बेन सीयर्स, मैट फिशर और विल ऑ'रुर्के जैसे पेसर सीरीज के पहले से चोटिल चल रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ब्लेयर टिकनर को वेलिंगटन टेस्ट के पहले ही दिन चोट लग गई. (Photo: Getty)

Story Highlights:

ब्लेयर टिकनर को फील्डिंग करते हुए चोट लगी.

ब्लेयर टिकनर ने चोटिल होने से पहले चार विकेट लिए थे.

न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. उसके खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं. वेस्ट इंडीज के साथ दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन कीवी तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर चोटिल हो गए. वे चौका रोकने की कोशिश में कंधा उतरवा बैठे. इसके बाद टिकनर को स्ट्रेचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया. वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टिकनर से चोटिल होने से पहले कमाल की बॉलिंग की थी. उन्होंने 32 रन देकर चार विकेट लिए जिससे विंडीज टीम 205 रन पर सिमट गई.

IND vs SA: जितेश शर्मा ने भारतीय टीम में संजू सैमसन से कंपीटिशन पर दिया जवाब

टिकनर को विंडीज पारी के 67वें ओवर के दौरान चोट लगी. वे फाइन लेग में फील्डिंग कर रहे थे. टेवोन इमलाच के शॉट को रोकने के लिए टिकनर ने पूरी जान से डाइव लगाई. लेकिन इसके बाद उठ नहीं सके. इससे न्यूजीलैंड टीम में घबराहट फैल गई. कीवी टीम की मेडिकल टीम और स्टेडियम में मौजूद स्टाफ ने उन्हें संभाला. इसके बाद टिकनर को बाहर ले जाया गया. उन्हें फिर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया.

टिकनर मार्च 2023 के बाद खेलने उतरे टेस्ट

 

टिकनर मार्च 2023 के बाद पहली बार टेस्ट खेलने उतरे थे. क्राइस्टचर्च टेस्ट में मैट हेनरी और नाथन स्मिथ के चोटिल होने की वजह से उन्हें खेलने का मौका मिला. टिकनर की वापसी शानदार रही. उन्होंने 16 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिए. लेकिन उनकी चोट की वजह से अब न्यूजीलैंड को इस टेस्ट में एक गेंदबाज की कमी खलेगी. कीवी टीम पहले ही तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कमी का सामना कर रही है. हेनरी, स्मिथ के अलावा बेन सीयर्स, मैट फिशर और विल ऑ'रुर्के भी चोटिल चल रहे हैं.

न्यूजीलैंड का नौसिखिया बॉलिंग अटैक

 

वेस्ट इंडीज के सामने वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टिकनर के साथ जैकब डफी, जेक फॉक्स और माइकल रे के रूप में तेज गेंदबाज खिलाए. इनमें से रे ने तो इस मुकाबले से टेस्ट डेब्यू किया. डफी और फॉक्स के पास भी ज्यादा अनुभव नहीं है. इस टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स (31) और केन विलियमसन (30) हैं. दोनों पार्ट टाइम बॉलर है. यह न्यूजीलैंड की बॉलिंग पर चोटों से पड़े असर को दिखाता है.

हार्दिक ने गर्लफ्रेंड महीका की दिल खोलकर की तारीफ, बोले- जब से जिंदगी में आई...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share