भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने मैदान के बाहर करोड़ों दिल जीतने वाला काम किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने 20 साल के लड़के के कॉलेज का खर्च उठाकर अपना वादा पूरा किया. राहुल ने बागलकोट जिले के महालिंगपुरा के रहने वाले अमृत मविनाकट्टी की पढ़ाई का खर्चा उठाया. भारतीय स्टार बल्लेबाज ने अमृत की पढ़ाई का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली थी, जिसे उन्होंने आगे भी रखा. उन्होंने अमृत की केएलई टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में बीकॉम की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता की.
ADVERTISEMENT
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकअमृत ने बताया कि पिछले साल कॉलेज में एडमिशन लेने में भी भारतीय बल्लेबाज ने उनकी मदद की थी. उन्होंने बताया कि राहुल ने सैकंड ईयर के लिए वित्तीय सहायता जारी रखने का वादा किया. उन्होंने दूसरे साल के लिए 75000 रुपए दिए. अमृत ने कहा-
पिछले साल केएल राहुल ने कॉलेज में एडमिशन दिलाने में मदद की थी. मैंने पहले साल में 9.3 सीजीपीए भी हासिल किया था. वो अपनी बात पर कायम हैं और उन्होंने मेरी दूसरे साल की पढ़ाई के लिए 75000 रुपये का भुगतान किया है. मैं केएल राहुल, मंजूनाथ हेबासुर और बागलकोट के नितिन को मेरी पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं.
राहुल बांग्लादेश के खिलाफ हाल में हुई दो टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. जहां उन्होंने पहले टेस्ट में 16 और नॉटआउट 22 रन बनाए थे. जबकि कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 68 रन की पारी खेली. भारत ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि वो बांग्लदेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए.
इन सबके बीच उनके आईपीएल भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. उनके लखनऊ सुपर जायंट्स छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जाने की चर्चा चल रही है.
ADVERTISEMENT