19 साल के खिलाड़ी ने रॉयल्स को दिलाई जीत, फाइनल की रेस से बाहर हुई सुपर किंग्स

Lhuan-dre Pretorius : SA20 League में राजस्थान रॉयल्स द्वारा IPL 2026 के लिए रिटेन किए गए 19 वर्षीय ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने शानदार प्रदर्शन किया. पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में 51 रन की तेज पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

 Lhuan-dre Pretorius

ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस

Story Highlights:

IPL 2026 से पहले ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस का धमाकेदार प्रदर्शन

SA20 League एलिमिनेटर में पार्ल रॉयल्स की बड़ी जीत

SA20 League : आईपीएल 2026 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम में रिटेन होने वाले 19 साल के ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस का बल्ला जमकर गरजा. प्रीटोरियस अपने देश में आईपीएल की तर्ज पर होने वाली एसए20 लीग में भी रॉयल्स की ही टीम पार्ल रॉयल्स से खेल रहे हैं. उन्होंने सेंचुरियन में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में 51 रन की शानदार पारी खेली, जिससे रॉयल्स ने 210 रन का बड़ा टोटल बनाते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स को 36 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस जीत के साथ पार्ल रॉयल्स ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली, जहां उनका सामना सनराइजर्स ईस्टर्न केप से होगा.

ल्हुआन ने ठोकी दमदार फिफ्टी

सेंचुरियन के मैदान पर ओपनिंग करने आए ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और 34 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. उनके अलावा काइल वेरेने ने 15 गेंदों में 30 रन की तेज पारी खेली. डैन लॉरेंस ने 23 गेंदों में 36 रन बनाए, जबकि सिकंदर रज़ा ने 19 गेंदों में 35 रन जोड़े. इन पारियों की बदौलत पार्ल रॉयल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए वियान मुल्डर ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके.

अभिमन्यु ईश्वरन पानी पीने के लिए हुए आउट, क्रिकेट में पहली बार ऐसे गिरा विकेट

सुपर किंग्स को मिली हार

211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 13 रन के स्कोर तक दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद जेम्स विंस ने 29 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. वियान मुल्डर ने भी बल्ले से योगदान देते हुए 27 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए, लेकिन उनकी पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकीं. जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी और उसे 36 रन से हार का सामना करना पड़ा. पार्ल रॉयल्स के लिए हार्डस विल्जोएन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए.

अभिमन्यु ईश्वरन ने पानी पीने पर आउट दिए जाने पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share