बड़ी खबर: लॉस एंजिल्स ओलिंपिक्स में इस मैदान में खेले जाएंगे क्रिकेट मुकाबले, जानिए क्या होगी इस स्टेडियम की खासियत

लॉस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक खेलों में क्रिकेट मुकाबलों के वेन्यू का ऐलान हो गया है. ओलिंपिक्स में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है. इसके तहत महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी

Profile

SportsTak

Cricket in Los Angeles 2028 Olympics

Cricket in Los Angeles 2028 Olympics (PTI File Photo)

Highlights:

ओलिंपिक्स में क्रिकेट आखिरी बार 1900 में पेरिस गेम्स में खेला गया था.

क्रिकेट के अलावा 2028 ओलिंपिक में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लेक्रॉस भी शामिल हुए हैं. 

लॉस एंजिल्स ओलिंपिक के लिए क्रिकेट वेन्यू के ऐलान पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी प्रतिक्रिया दी है.

लॉस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक खेलों में क्रिकेट मुकाबलों के वेन्यू का ऐलान हो गया है. ओलिंपिक्स में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है. इसके तहत महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी और गोल्ड मेडल के लिए टकराएंगी. लॉस एंजिल्स ओलिंपिक के आयोजकों ने 15 अप्रैल को बताया कि सदर्न कैलिफॉर्निया के पोमोना में फेयरग्राउंड्स में क्रिकेट मैच कराए जाएंगे. यहां पर क्रिकेट मुकाबलों के लिए अस्थायी तौर पर स्टेडियम बनाया जाएगा. इस स्टेडियम को ओलिंपिक के बाद हटा दिया जाएगा. 

लॉस एंजिल्स ओलिंपिक के लिए क्रिकेट वेन्यू के ऐलान पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी प्रतिक्रिया दी है. आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि वह इन खेलों में क्रिकेट की कामयाबी के लिए इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी के साथ मिलकर काम करेंगे. शाह ने कहा, 'हम लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट वेन्यू की घोषणा का स्वागत करते हैं क्योंकि यह हमारे खेल के ओलिंपिक में वापसी की तरफ अहम कदम है. हालांकि क्रिकेट काफी मशहूर खेल है लेकिन जब यह ओलिंपिक में तेज रफ्तार वाले टी20 फॉर्मेट के साथ नज़र आएगा तो परंपरागत सीमाओं से आगे जाने का शानदार मौका रहेगा. इससे नए दर्शक आएंगे. आईसीसी की तरफ से मैं एलए28 को आभार जताते हैं.'

 1900 पेरिस ओलिंपिक्स में था क्रिकेट

 

ओलिंपिक्स में क्रिकेट आखिरी बार 1900 में पेरिस गेम्स में खेला गया था. इस खेल की ओलिंपिक में वापसी मुंबई में अक्टूबर 2023 में हुई आईओसी मीटिंग के जरिए हुई थी. क्रिकेट के अलावा 2028 ओलिंपिक में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लेक्रॉस भी शामिल हुए हैं. 

ओलिंपिक में छह टीमें किस तरह से चुनी जाएंगी यह अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन समझा जाता है कि आईसीसी रैंकिंग में टॉप-पांच टीमों को सीधे एंट्री मिल सकती है जबकि एक टीम मेजबान अमेरिका की हो सकती है. पिछले कुछ सालों में क्रिकेट मल्टीस्पोर्ट इवेंट में नज़र आया है. ओलिंपिक से पहले एशियन गेम्स और हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट मुकाबले हुए थे.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share