Lucknow Super Giants IPL Auction 2025 Live : लखनऊ ने केएल राहुल को बाहर करने के बाद इन खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, यहां देखें LSG का पूरा Squad

Lucknow Super Giants : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन 2025 में लखनऊ की टीम ने कई खिलाड़ियों पर बरसाए पैसे, जानिए कैसा है अब उनका Squad.

Profile

Shubham Pandey

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के खिलाड़ी

LSG players celebrate a wicket

Highlights:

LSG Squad : लखनऊ ने केएल राहुल को कर दिया था बाहर

LSG Squad : लखनऊ की टीम ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन

LSG Squad : लखनऊ सुपर जायंट्स के Squad में धुरंधर खिलाड़ी

Lucknow Super Giants Squad IPL Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम के कप्तान केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिससे अब लखनऊ की टीम ने नीलामी के दौरान कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया. जबकि आगामी आईपीएल सीजन के लिए 21 करोड़ की रकम से रिटेन होने वाले निकोलस पूरन को कप्तान भी बना सकती है. लखनऊ की टीम के Squad की पूरी जानकारी सबसे पहले यहां पर अपडेट होती रहेगी. 


लखनऊ सुपर जायंट्स के रिटेन खिलाड़ी: - 


निकोलस पूरन (21 करोड़)
रवि बिश्नोई (11 करोड़)
मयंक यादव (11 करोड़)
मोहसिन खान (4 करोड़)
आयुष बदोनी (4 करोड़)
स्लॉट बाकी - कुल 20 (7 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)


लखनऊ सुपर जायंट्स  के आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में खरीदे गए खिलाड़ी :- 

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम (LSG Squad) : आईपीएल ऑक्शन की नीलामी शुरू होने के साथ-साथ खिलाड़ी अपडेट होते रहेंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन 

आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ लेकिन बीसीसीआई ने साल 2022 सीजन से पहले दो नई टीमों को और जोड़ा. जिसके रूप में गुजरात और लखनऊ की टीम के रूप में दो नई फ्रेंचाइजी जुडी. तबसे आईपीएल अब आठ टीमों के बजाए 10 टीमों के बीच खेला जाता है. साल 2022 से आईपीएल में लखनऊ के लिए केएल राहुल कप्तानी करते आ रहे थे लेकिन अब लखनऊ की टीम उनसे आगे बढ़ चुकी है. वह नए कप्तान के साथ आईपीएल 2025 सीजन के खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

Gujarat Titans IPL Auction 2025 Live : शुभमन गिल वाली गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव, यहां देखें GT Full Squad

IPL Auction 2025 से पहले जानिए सभी 10 टीमों ने किन-किन खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share