IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, दूसरे शहर में शिफ्ट हुई टी20 लीग दूसरे शहर में शिफ्ट, जानें वजह

आईपीएल 2025 के देर से खत्म होने के कारण मध्यप्रदेश लीग अब27 मई की बजाय 12 जून से शुरू होगी. इसके वेन्‍यू में भी बदलाव किया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंदौर से ग्‍वालियर शिफ्ट हुई मध्‍यप्रदेश प्रीमियर लीग

Story Highlights:

मध्यप्रदेश टी20 लीग अब 12 जून से खेली जाएगी.

आईपीएल के चलते आगे खिसकी लीग.

खराब मौसम के चलते बीते दिन बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के खिताबी मुकाबले के वेन्‍यू को बदल दिया. पहले जहां फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाना था, वहीं अब यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में कराने का फैसला लिया गया है. इसी मैदान पर एक क्‍वालिफायर भी खेला जाएगा. मौसम को ध्‍यान में रखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के बीच में नियमों में बदलाव कर दिया और आखिरी 9 लीग मैचों में एक घंटा अतिरिक्त दिए जाने का फैसला किया गया है, ताकि बारिश या फिर मौसम से जुड़ी अन्‍य परेशानी के बावजूद मैच का रिजल्‍ट निकाला जा सके. 

IPL 2025 की सबसे फिसड्डी टीम बनने पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कोच फ्लेमिंग का चौंकाने वाला बयान, बोले- हम इसी के लायक थे, क्‍योंकि हमने...

 

मौसम के चलते अब एक और टी20 लीग को दूसरे शहर में शिफ्ट कर दिया गया है. मानसून के आने की संभावना से मध्यप्रदेश टी20 लीग अब 27 मई की बजाय 12 जून से इंदौर की बजाय ग्वालियर में खेली जायेगी.  इस सीजन के मुकाबले शंकरपुर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाएंगे. आयोजकों ने बयान जारी करके कहा-

इंदौर में मानसून जल्दी आने की संभावना और आईपीएल 2025 के देर से खत्म होने के कारण मध्यप्रदेश लीग अब इंदौर की बजाय ग्वालियर में होगी. 

ग्वालियर में पिछले साल पहला सीजन भी खेला गया था. मध्यप्रदेश लीग के चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया ने कहा-

हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों के दिल में ग्वालियर की खास जगह है और हम वहां लौटकर काफी खुश हैं. दो नयी टीमों और पहली महिला लीग के साथ मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं के लिये इस बार अधिक अवसर उपलब्ध कराने पर हमें गर्व है.

आईपीएल 2025 का फाइनल पहले 25 मई को खेला जाना था, मगर भारत पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल के इस सीजन को एक सप्‍ताह के सस्‍पेंड कर दिया गया. 17 मई से लीग दोबारा शुरू हुई और अब फाइनल तीन जून को खेला जाएगा. 


'तीन खिलाड़ियों ने...', इंग्‍लैंड के मुश्किल दौरे से पहले टीम इंडिया को मिली साफ-साफ चेतावनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share