MLC 2025: लीग स्‍टेज में 10 में से सात मैच गंवाने वाली MI न्‍यूयॉर्क बनी दूसरी बार चैंपियन, वाशिंगटन फ्रीडम को पांच रन से हराया, भारतीय बॉलर ने आखिरी ओवर में पलटा पासा

MLC 2025: एमआई न्‍यूयॉर्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को 181 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में फ्रीडम की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन ही बना सकी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

एमआई न्यूयॉर्क की टीम

Story Highlights:

एमआई न्यूयॉर्क ने फाइनल में वाशिंगटन फ्रीडम को पांच रन से हराया.

रुशिल जयराज उगरकर प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

लीग स्‍टेज में 10 में से सात मैच हारने वाली MI न्‍यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 का खिताब जीत लिया है. फाइनल में निकोलस पूरन की न्‍यूयॉर्क टीम ने वाशिंगटन फ्रीडम को पांच रन से मात देकर दूसरी बार इस खिताब को जीता. 46 गेंदों में 77 रन बनाने वाले ओपनर क्विंटन डिकॉक और 13 गेंदों में कुंवरजीत सिंह‍ जीत के स्‍टार रहे, मगर भारतीय मूल के 22 साल के गेंदबाज रुशिल जयराज उगरकर असली हीरो बने, जिन्‍होंने आखिरी ओवर में मैच का पासा पलटकर न्‍यूयॉर्क को चैंपियन बना दिया. वह फाइनल के प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने 32 रन पर दो विकेट लिए.

'ड्रेसिंग रूम में सॉलिड...', टीम इंडिया के चार विकेट गंवाने के बावजूद वाशिंगटन सुंदर ने भरी जीत की हुंकार, इंग्‍लैंड को अंदर तक हिला देने वाली बात कही

दरअसल पहले बैटिंग करते हुए न्‍यूयॉर्क ने सात विकेट पर 180 रन बनाए. 181 रन के जवाब में उतरी फ्रीडम की शुरुआत काफी खराब हुई और जीरो पर ही मिचेल ओवेन और एंड्रीस गौस के विकेट गंवा दिए. इसके बाद ओपनर रचिन रवीद्र ने जैक एडवर्ड्स के साथ मिलकर 84 रन की पार्टनरशिप की. एडवर्ड्स 22 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. वहीं रवींद्र ने 41 गेंदों में 70 रन बनाए. 130 रन पर चार विकेट गिरने के बाद ग्‍लेन फिलिप्‍स ने कप्‍तान ग्‍लेन मैक्‍सवेल के साथ टीम को जीत के करीब लेकर आए. एक समय तो फ्रीडम की जीत साफ नजर आने लगी थी. आखिरी ओवर में मैक्‍सवेल की टीम को महज 12 रन की जरूरत थी. फिलिप्‍स 33 गेंदों पर 47 रन बनाकर टिके हुए थे. वहीं मैक्‍सवेल ने 13 गेंदों में 14 रन बना लिए थे.

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर के लिए अटैक पर बेंगलुरु से स्‍कूलिंग करने वाले रुशिल जयराज उग्रकर आए. ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में उन्‍होंने दो रन दिए. आखिरी तीन गेंदों पर फ्रीडम को 10 रन चाहिए थे. ओवर की चौथी गेंद पर रुशिल ने मैक्‍सवेल को आउट करके मुकाबला रोमांचक बना दिया. आखिरी दो में इसके बाद फ्रीडम को 10 रन की जरूरत थी और यानी स्‍ट्राइक पर ओबस पिएनार थे. यानी आखिरी दोनों गेंदों को हर हाल में बाउंड्री के पार पहुंचाना जरूरी थी, मगर ओवर की रुशिल ने 5वीं गेंद डॉट की और इसके साथ ही न्‍यूयॉर्क की जीत लगभग तय कर दी थी. मैच की आखिरी गेंद पर पिएनार ने चौका लगाया, जिसके फ्रीडम की हार के अंतर को कम किया. मैक्‍सवेल की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन ही बना सकी. फिलिप्‍स 48 रन पर नॉटआउट रहे.

IND vs ENG: 'लंच के बाद जीत जाएंगे', भारतीय स्टार ने लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन से पहले कही इंग्लैंड को डराने वाली बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share