Mitchell starc retirement: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने 2 सितंबर को इसका ऐलान किया. उनका यह फैसला फरवरी-मार्च में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले आया है. मिचेल स्टार्क हालांकि टेस्ट, वनडे और घरेलू टी20 लीग्स खेलते रहेंगे. वे 2024 वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 मुकाबला नहीं खेले थे. मिचेल स्टार्क (79) ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. सभी गेंदबाजों में भी उनका नाम एडम जैंपा (130) के बाद ही आता है. वे 2021 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.
ADVERTISEMENT
Women’s Cricket World Cup 2025 की प्राइज मनी का ऐलान, जानिए विजेता पर कितने करोड़ बरसेंगे
स्टार्क टेस्ट करियर को लंबा करना चाहते हैं और 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना की तमन्ना रखते हैं. 35 साल के इस गेंदबाज ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए हमेशा प्राथमिकता है और रहेगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैंने जो भी टी20 मैच खेला है उसके हरेक मिनट से प्रेम किया. मुझे 2021 वर्ल्ड कप विशेष तौर पर अच्छा लगता है सिर्फ इसलिए नहीं कि हम लोग जीते बल्कि यह अद्भुत टीम थी और काफी मजा आया था. आगे चलकर एशेज, भारत में टेस्ट सीरीज है और 2027 में वनडे वर्ल्ड कप होना है, मुझे लगता है कि ताजा, फिट और अपनी सबसे अच्छी फॉर्म में रहने के लिए यह सही तरीका है. इससे बॉलिंग ग्रुप को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार होने में मदद भी मिलेगी.'
स्टार्क ने 2012 में किया था T20I डेब्यू
स्टार्क ने 2012 में टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था. इसके बाद से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी बन गए. वह चोट की वजह से 2016 टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे. लेकिन 2021 में जब ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता तो स्टार्क का अहम रोल रहा था.
ऑस्ट्रेलिया के कौन-कौनसे क्रिकेटर हाल ही में हुए रिटायर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से हाल-फिलहाल में कई बड़े रिटायरमेंट हुए हैं. डेविड वॉर्नर ने पिछले साल पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था. स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने इस साल वनडे क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया. वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस 2023 वर्ल्ड कप के बाद से केवल दो ही वनडे मुकाबले खेले हैं.
इन टीमों के नाम है लगातार सबसे ज्यादा टी20 टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड, सबसे आगे एक पाकिस्तानी टीम
ADVERTISEMENT